बिरनो क्षेत्र में अज्ञात चोरों द्वारा चार मोटर चोरी किया गया

बिरनो क्षेत्र में अज्ञात चोरों द्वारा चार मोटर चोरी किया गया
गाजीपुर बिरनो थाना क्षेत्र के बंतरा गांव में अज्ञात चोरों द्वारा चार पंपसेट पर मोटर चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार कड़ाके की ठंड मौसम में क्षेत्र में चोरी करने का लगातार प्रकोप बढ़ता जा रहा है । जो आए दिन देखने को मिल रही है । जिसकी खामियाजा गरीब , किसान , मजदूर को भुगतना भी पड़ रहा है । एक कहावत चरितार्थ के दौरान कहा गया है कि पुलिस सो रही है , चोरी हो रही है कि बीती रात बन्तरा गांव में श्रीकांत सिंह , शिवशरण सिंह , श्यामबिहारी सिंह तथा जगदीशपुर विद्यापति निवासी बसंत यादव की ट्यूबेल पर आज दिन सोमवार के बीती रात को अज्ञात चोरों द्वारा मोटर खोल कर चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है ।
जिसकी क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है । क्षेत्रवासी हूए त्रस्त , पुलिस रहती मस्त । इसी दौरान डाडीकला गांव निवासी जयराम यादव के ट्यूबेल पर स्टेप्लाइजर एवं डाडीकला के छावनी निवासी रामपाल यादव के ट्यूबेल का मोटर भी अज्ञात चोरों द्वारा खोलकर फरार हो गए । जबकि जयराम यादव के भाई हरेराम यादव ने बताया कि पिछले शनिवार के दिन बिरनो थाने में तहरीर दिया था , जिसकी निरीक्षण करने बिरनो पुलिस आज दिन सोमवार को पहुंची । जिसकी छत में चर्चा का विषय बना है । इस घटना की जानकारी जब थानाध्यक्ष से लिया गया तो उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी है , अज्ञात चोरों के मिलने पर उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी ।
रिपोर्टर संवाददाता –