अंतरराष्ट्रीय समाचार
भड़सर चौराहे पर अर्टिगा कार को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मारा

गाजीपुर बिरनो थाना क्षेत्र के भड़सर चौराहे पर देर रात में आज दिन शुक्रवार को मऊ की तरफ से आ रही एक आर्टिका कार को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया । जिसके कारण कार सवार सभी व्यक्ति बाल बाल बचे । प्राप्त जानकारी के अनुसार जखनिया थाना क्षेत्र के भुड़कुडा निवासी सुधीर यादव अपने गांव से किसी परिचित के यहां मऊ कोपागंज में निमंत्रण पर गए हुए थे कि निमंत्रण करने के बाद वापसी के समय भड़सर चौराहे के समीप पीछे से आ रही , अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया । जिसमें गाड़ी में सवार सभी व्यक्ति बाल-बाल बचे । तत्पश्चात वही गाड़ी का काफी नुकसान हो गया है । जिसमें बिरनो पुलिस को जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची तथा सुरक्षित लोगों को घर भिजवाया ।
रिपोर्टर संवाददाता –