समाजवादी पार्टी का भूमि पूजन कर कार्यालय का उद्घाटन किया गया

गाजीपुर – आज दिन गुरुवार को जंगीपुर विधानसभा कार्यालय का उद्घाटन एवं हवन पूजन के साथ संयुक्त बैठक किया गया। तथा यह बैठक विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित रहे , जंगीपुर ,के विधायक डॉ. वीरेंद्र यादव जी व गठबंधन के सभी पदाधिकारी साथी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता व बूथ के प्रभारी तथा सेक्टर प्रभारी साथियों को जंगीपुर के विधायक डॉ. वीरेंद्र यादव ने सभी कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया तथा कमेटी के माध्यम से घर-घर जाकर एक-एक वोट मांगने की अपील किया। तत्पश्चात इस बैठक के अन्त में विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र यादव ने अपने सभी गठबंधन के साथियों से अपील करते हुए , अखिलेश यादव जी के घोषणा पत्र को घर-घर पहुंचाने का आवाहन किया। तथा जंगीपुर से डॉ वीरेंद्र यादव को प्रत्याशी बनाये जाने की खुशी मे कार्यकताओं ने एक दुसरे को मिठाई खिलाकर मुह मिठा कराया ।
तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को धन्यवाद दिया। इस बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित रहे , जिलाध्यक्ष श्री रामधारी यादव जी, अंम्बिका राजभर जी, भरथ गोंड गोंडवाना पार्टी ,उपेंद्र यादव जी ( प्रदेश सचिव यूजनसभा), रामजस शर्मा जी, चंद्रजीत राजभर ,उमाशंकर राजभर, संदीप राजभर, गोरख राजभर, अनिल शर्मा, मनु पाल, अरविंद कनौजिया ( जिला सचिव लोहिया वाहिनी), गुलशन यादव, सुनील यादव, जय राम चौहान, मनोज चौहान, शिवराम चौहान, कामेश्वर चौहान, रामदरस यादव (प्रधानाचार्य) ,बाढु कुशवाहा जी, डॉक्टर सुभाष राम जी ,प्रदुमन राजभर जी, अमित गुप्ता जी, सुभाष यादव गुड्डू जी, राजीव राजभर जी, एमएच खान साहब , भगवान यादव (प्रदेश सचिव युजनसभा), हरेंद्र यादव लालू जी, चंद्रबली यादव जी, शिव प्रसन्न यादव जी, रविंद्र प्रताप यादव, सुरेंद्र नाथ राय ( बागी नेता), वीरेंद्र यादव जी, सुनील यादव सोनू, शिव कुमार चौहान, इस कार्यक्रम का संचालन विधानसभा महासचिव जितेन्द्र चौहान ने किया।
रिपोर्टर संवाददाता –