वृद्धावस्था पेंशन को वेरीफाई कराने के लिए आधार कार्ड से लिंक कराएं
वृद्धावस्था पेंशन को वेरीफाई कराने के लिए आधार कार्ड से लिंक कराएं
गाजीपुर – निदेशक समाज कल्याण की अध्यक्षता मे विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से विभागीय योजनाओं की समीक्षा की गयी ।, जिसमे यह निर्देशित किया गया कि वृद्धावस्था पेंशन योजना से संबंधित समस्त लाभार्थी पेंशन वितरण मे अपने आधार का प्रमाणीकरण नजदीकी जनसेवा केन्द्र/सी0एस0सी0 केन्द्र अथवा स्वयं के द्वारा शीघ्र पूर्ण करा लें तथा अपनी बैंक शाखा में बैंक पासबुक एवं आधार कार्ड ले जाकर अपने आधार नंबर को बैंक खाते से अनिवार्य रूप से लिंक करा ले । अन्यथा आपको वृद्धावस्था पेंशन की आगामी किस्तो का भुगतान प्राप्त नही होगा। जिला समाज कल्याण अधिकारी रामनगीना यादव ने समस्त वृद्धावस्था पेंशन लाभार्थियों को सूचित किया है , कि उपरोक्तानुसार कार्यवाही करा ले , ताकि पेंशन का भुगतान वाधित न हो।
रिपोर्टर संवाददाता –