91 वीं बटालियन रैपिड एक्शन फ़ोर्स के कमाण्डेन्ट के नेतृत्व में बिरनो थाना का भ्रमण एवं परिचीतीकरण अभ्यास

91 वीं बटालियन रैपिड एक्शन फ़ोर्स के कमाण्डेन्ट के नेतृत्व में बिरनो थाना का भ्रमण एवं परिचीतीकरण अभ्यास
सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर – केंद्रीय गृह मंत्रालय, भारत सरकार के आदेशानुसार, लखनऊ में तैनात 91 वीं बटालियन , रैपिड एक्शन फोर्स के कमाण्डेन्ट श्री अमिताभ कुमार के मार्गदर्शन एवं श्री जितेन्द्र कुमार शर्मा, सहायक कमा. के नेतृत्व में A/91 बटालियन आर. ए. एफ. का जनपद ग़ाज़ीपुर, उत्तर प्रदेश का भ्रमण एवं परिचीतीकरण अभ्यास का दिनांक 22/05/22 से 25/05/22 तक का कार्यक्रम है, इसी क्रम में आज दिनांक 22 मई को A/91 बटालियन आर. ए. एफ. के प्लाटून द्वारा थाना बिरनों के थानाध्यक्ष संतोष कुमार मय पुलिस फ़ोर्स के साथ मिलकर थाना क्षेत्र के संवेदनशील व अति संवेदनशील इलाकों का भ्रमण व परिचितिकरण किया गया । ताकि किसी भी विषम परिस्थितियों में बल इन इलाकों मेंशीघ्र पहुँच कर कार्यवाही किया जा सके ।
रिपोर्टर संवाददाता –