लेबरों का पैसा नहीं मिलने के कारण भट्ठा मालिक पर किया गया त्वरित कार्रवाई

लेबरों का पैसा नहीं मिलने के कारण भट्ठा मालिक पर किया गया त्वरित कार्रवाई
सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर – जिलाधिकारी श्री मंगला प्रसाद सिंह के निर्देश पर एवं उपजिलाधिकारी प्रतिभा मिश्रा के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी, गाजीपुर ओजस्वी चावला एवं श्रम प्रवर्तन अधिकारी गाजीपुर लईक अहमद मय टीम मेसर्स-बी0एस0एस0 मार्का ईंट उद्योग, जंगीपुर, गाजीपुर के सेवायोजक बैजू सिंह यादव पुत्र स्व0 सूचित यादव, कृश्णानगर वार्ड नं0-08, नगर पंचायत, जंगीपुर, गाजीपुर के ईंट-भट्ठे पर शिकायती पत्र के आधार पर जाँच किया गया। जिसमें श्रम प्रवर्तन अधिकारी लईक अहमद द्वारा बताया गया कि शिकायती पत्र में उल्लिखित श्रमिक मौके पर उपस्थित मिले । तथा उनके द्वारा बयान दर्ज कराया गया कि ‘‘हम श्रमिकगण को भट्ठा स्वामी जबरदस्ती कार्य कराते थे तथा खुराकी के आलावा मजदूरी का भुगतान आज तक नहीं किये हैं। मजदूरी माँगने पर डराते-धमकाते थे एवं धमकी देकर कार्य कराते थे।’’ जाँच में पूछताछ के दौरान संज्ञान में आया कि भट्ठा स्वामी द्वारा श्रमिकों को न तो उनके कार्य किये जाने संबंधी विवरण की पासबुक दी गयी थी और न ही अधिनियमों के अंतर्गत आवश्यक अभिलेख ही बनाया गया था। ऐसी स्थिति में मौके पर ही भट्ठा स्वामी के विरूद्ध वेतन भुगतान अधिनियम, 1936 के अंतर्गत निरीक्षण टिप्पणी निर्गत कर दी गयी है, जिस पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
रिपोर्टर संवाददाता –