देवली ग्राम प्रधान ने बनाया भ्रष्टाचार का राष्ट्रीय रिकार्ड , दूसरे मंजिल पर बनवा दिया प्रधानमंत्री आवास

देवली ग्राम प्रधान ने बनाया भ्रष्टाचार का राष्ट्रीय रिकार्ड , दूसरे मंजिल पर बनवा दिया प्रधानमंत्री आवास
अनदेखी की भेट चढ़ी प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी गरीब आवास योजना
सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर। केन्द्र की मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की योजनाओं को अमलीय जामा पहनाकर बहुत से अफसरो , जनप्रतिनिधियों व ग्राम प्रधानों को सम्मानित भी किया गया। ऐसे मे भाजपा के वरिष्ठ नेता व जम्मू के एल.जी. मनोज सिन्हा के जिले में एक ग्राम प्रधान ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है। जो अब तक के सभी घोटाले बाजों व भ्रष्टाचारियों को माथे पर भी बल लगा दिया है। अभी यह कारनामा चल ही रहा था कि एक दूसरा मामला प्रकाश मे आने के बाद ग्रामीण भी भड़क गये है । और इलाकायी एस.डी.यम. सहित उच्चाधिकारियों से मामले में हस्तक्षेप करने की मांग कर रहे है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कासिमाबाद तहसील क्षेत्र के देवली गांव के मौजूदा प्रधान पर ग्रामीणों का आरोप है कि विद्यालय मे रसोईया का काम करने वाली विधवा युवती समेत 20 लोगों से आवास सूची मे नाम डलवाने के बदले 30 हजार की वसूली की गयी है। भ्रष्टाचार का आलम यह है कि गांव निवासी मल्लाह परिवार जो विदेश मे रहता है। पक्का मकान पहले से बना हुआ है। उसकी दूसरी मंजिल पर प्रधान की कृपा से प्रधानमंत्री आवास बनाया गया है। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में की गयी इस तरह की मनमानी प्रधानमंत्री आवास की परिकल्पना करने वाले राजनेताओ व योजना बनाने वाले तथा लागू करने वाले जिले के अफसरों को कड़ा तमाचा है। जो गांव की बंजर परती व नजूल के साथ धोबी घाट के लिए छोड़ी गयी , जमीनो समेत गांव के किनारे व बीच मे मौजूद पांच पोखरियों का अस्तित्व भी मौजूदा प्रधान ने मिटा दिया है। गांव के किनारे पर चौहान बस्ती मे मौजूद तीन बिस्वा जमीन पर ग्राम प्रधान की सह से दूसरे गांव के लोगो ने कब्जा जमा लिया है और अब उपजिलाधिकारी एस.डी.यम. कार्यालय के अपने सूत्रो के सहारे जमीन पट्टा कराने का भी तानाबाना रचा जा रहा है। ग्रामीणों ने इस बात का आरोप लगाते हुए , उपजिलाधिकारी से मुलाकात भी की और दूसरे गांव के लोगो को जमीन पर कब्जा दिलाने के मामले की जांच करने की बात भी कही। दूसरी तरफ जब ग्राम प्रधान को पता चला की कुछ मीडिया कर्मी उनके काले कारनामे सुनकर गांव मे पहूँचे है , तो उन्होने मीडिया कर्मियों को कई लोगो से टेलीफोन कराकर मामले को निपटाने की भी बात कही। जिसमें मऊ जनपद से भी फोन आने की बात कही जा रही है। इस मामले की जानकारी मीडिया कर्मियों ने योगी सरकार के मौजूदा प्रतिनिधि व विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह “चंचल” को दी है। जिसके बाद दूसरे मंजिल पर बने सरकार व व्यवस्था का मजाक बना रहे , आवास की फोटो जिले के उच्च अधिकारियों को भेजी गयी है। कुल मिलाकर देश व प्रदेश मे करोडों लोगो व गरीबों को आवास देकर सुर्खिया बटोर रही , सरकारों को गाजीपुर के इस ग्राम प्रधान ने ऐसा तमाचा मारा है। जिसकी गूंज पूरे जिले में ही नहीं उत्तर प्रदेश में हो गई है ।
रिपोर्टर संवाददाता –