गाजीपुर पुलिस कप्तान ने कई क्षेत्राधिकारियों का किया फेरबदल

गाजीपुर पुलिस कप्तान ने कई क्षेत्राधिकारियों का किया फेरबदल
सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर – पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने पुलिस व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाने के लिए आज दिन बृहस्पतिवार को आधा दर्जन क्षेत्राधिकारियो का कार्य क्षेत्र बदला । जिसमे भुड़कुड़ा क्षेत्राधिकारी गौरव कुमार को अब क्षेत्राधिकारी नगर के साथ साथ यातायात, चुनाव, आंकिक, कोरोना सेल, कंट्रोल रूम, एंव यूपी 112 का कार्य देखेगे। जबकि क्षेत्राधिकारी मोहम्दाबाद रविन्द्र कुमार वर्मा को भुड़कुड़ा क्षेत्राधिकारी बनाया गया है। फिर हितेंद्र कृष्ण जो क्षेत्राधिकारी जमानिया थे , अब क्षेत्राधिकारी मोहम्दाबाद बनाये गए। जबकि श्यामबहादुर सिंह को क्षेत्राधिकारी मोहम्दाबाद की जिम्मेदारी सौंपी गई है । और कासिमाबाद क्षेत्राधिकारी के रूप में तैनात रहे , विजय आनंद शाही को जमानिया की कमान सौंपी गई । तथा क्षेत्राधिकारी सैदपुर रहे , बलिराम जी को कासिमाबाद की जिम्म्मेदारी सौंपी गई है ।
रिपोर्टर संवाददाता –