अपना ग़ाज़ीपुर

जिलाधिकारी ने चुनाव के तैयारियों को लेकर किया बैठक

जिलाधिकारी ने चुनाव के तैयारियों को लेकर किया बैठक

सुजीत कुमार सिंह

गाजीपुर – आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024     के तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में आज दिन मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त प्रिन्ट मीडिया एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया से अर्हता तिथि 1 जनवरी 2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम एवं निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन   की तिथि निर्धारित के सम्बन्ध में प्रेस वार्ता की । प्रेसवार्ता  के दौरान बताया कि 1 जनवरी, 2024 की अर्हता तिथि के आधार पर जनपद में अवस्थित समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र यथा 373-जखनियां, 374 – सैदपुर, 375–गाजीपुर, 376 – जंगीपुर, 377- जहूराबाद, 378 – मोहम्मदाबाद    एवं 379 – जमानियां की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन 23 जनवरी, 2024 को समस्त मतदेय स्थलों पर कर दिया गया है। अन्तिम प्रकाशित निर्वाचक नामावली 23 जनवरी, 2024 से निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय , जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय , सम्बन्धित तहसील कार्यालयों एवं मतदेय, स्थलों पर जन सामान्य के अवलोकनार्थ निःशुल्क उपलब्ध रहेगी । जो विधान सभावार निर्वाचक नामावलियों में जखनियॉ में     कुल 453211 मतदाता, सैदपुर में कुल 414232, गाजीपुर- 376449 , जंगीपुर में कुल – 385381 , 377 – जहूराबाद में कुल – 421518 , मोहम्मदाबाद में कुल – 438940 एवं जमानियां विधानसभा में कुल 438940 मतदाता है । अन्तिम प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार जनपद में अवस्थित समस्त विधान सभाओं में कुल 29,23,032 मतदाता पंजीकृत है । जिसमें 15,41,992 पुरुष मतदाता, 13,80,955 महिला मतदाता एवं 85 थर्ड जेण्डर मतदाता हैं। 27 अक्तूबर 2023 से 7 जनवरी 2024 तक चले इस पुनरीक्षण कार्यक्रम में कुल 2,32,035 दावे/आपत्तियां प्राप्त किये गये, जिसमें से फार्म-6 146090, फार्म-7 66991 एवं फार्म-8 18954 प्राप्त हुये दावे/आपत्तियों के निस्तारण के उपरान्त फार्म-6 (परिवर्धन) 1,45,423 (पुरूष – 64,003, महिला – 81,413 थर्ड जेण्डर – 7), फार्म- 7 (अपमार्जन) 60,102, फार्म 8 (संशोधन) 18, 111 स्वीकार किये गये । पुनरीक्षण अवधि  में समस्त मतदेय स्थलों पर 4 नवंबर 2023, 5 नवंबर 2023, 25 नवंबर 2023, 26 नवंबर 2023, 2 दिसंबर 2023 एवं 3 दिसंबर 2023 को विशेष कैम्प का आयोजन किया गया । प्रत्येक मतदेय स्थलों/ग्राम सभाओं में बैठक आयोजित कर मतदाता सूची पढ़ी गयी । पुनरीक्षण कार्यक्रम में स्वीप योजना के अन्तर्गत बृहद् प्रचार-प्रसार कराते हुये जनपद के सभी कालेजों, औद्योगिक संस्थानों आदि में      नये मतदाताओं/युवा वर्ग विशेषकर 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं एवं महिला मतदाताओं पर विशेष ध्यान    केन्द्रित करते हुये 18-19 आयु वर्ग के कुल 44,345 युवा मतदाताओं का नाम जोड़ा गया । जो वर्तमान में कुल युवा मतदाता – 57945 मतदाता सूची में पंजीकृत है जो कि  कुल मतदाता का 1.98 प्रतिशत है। इस प्रकार युवा मतदाता की संख्या में 1.50 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। आलेख्य प्रकाशन के समय 20-29 आयु वर्ग के मतदाता की संख्या 5,40,074 थी। वर्तमान में 20- 29 आयु वर्ग के मतदाता  की संख्या 6,07,097 है। इस आयु वर्ग में 67023 मतदाता की वृद्धि हुई है। आलेख्य प्रकाशन के समय महिला मतदाताओं की संख्या 13,27,514 थी। 23 जनवरी 2024 को अन्तिम रूप से प्रकाशित निर्वाचक नामावली में महिला मतदाताओं की संख्या 13,80,955 है महिला मतदाताओं   में 53441 की वृद्धि हुई जेण्डर रेशियो आलेख्य प्रकाशित नामावली में 879 से बढ़कर वर्तमान में 896 हुआ है जिसमें 17 अंकों की वृद्धि हुई है। वर्तमान पुनरीक्षण अवधि में पुरुष 64,003 महिला-81413 एवं थर्ड जेण्डर-7 कुल 1,45,423 नये मतदाताओं के नाम शामिल किये गये हैं तथा 32,119 पुरूष मतदाता, 27,972 महिला थर्ड जेण्डर- 11 मतदाता इस प्रकार कुल 60,102 मतदाताओं के नाम अपमार्जित किये गये हैं, जिसमें मृतक 25491 शिफ्टेड-18932 एवं रिपोटेड-14610 मतदाता शामिल है। इस प्रकार अन्तिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूची में 85,321 मतदाताओं की वृद्धि हुई। पुनरीक्षण अवधि के दौरान प्राप्त होने वाले दावे/आपत्तियों के विवरण की सूची फार्म -9, 10, 11, 11ए व 11बी रागी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों नोटिस   बोर्ड पर चस्पा किया गया तथा राजनैतिक दलों को भी साप्ताहिक रूप से उपलब्ध कराया गया। ग्राम पंचायतो,  नगर पंचायत व नगर पालिका परिषद से पंजीकृत मृतक व्यक्तियों की सूची प्राप्त की गयी। तहसील से मृतक खातेदार जिनकी वरासत की गयी है की सूची प्राप्त की गयी। मृत व्यक्तियों की सूची का सत्यापन निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियो द्वारा बी०एल०ओ० से कराया गया व मतदाता सूची में दर्ज मृत मतदाताओ का नाम मतदाता सूची से अपमार्जित किया गया । मतदाता सूची में दर्ज 70 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता का बी०एल०ओ द्वारा घर-घर जा कर सत्यापन किया गया व मृत पाये जाने पर मतदाता सूची से नाम अपमार्जित किया गया । उक्त के अतिरिक्त मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाये जाने की दृष्टि से ई०आर०ओ०   नेट के माध्यम से प्राप्त Demographic Similar Entries(DSE) एवं Photo Similar Entries ( PSE) एवं बी०एल०ओ०, सुपरवाइजर एवं अन्य माध्यमों से सत्यापन के दौरान पाये गये मृतक, डुप्लीकेट एवं शिफ्टेड श्रेणी के कुल 60,102 मतदाताओं का फार्म-7 के आधार  पर नियमानुसार कार्यवाही कराते हुये मतदाता सूची से नाम अपमार्जित किया गया है। पुनरीक्षण कार्यक्रम अन्तर्गत मतदाता सूची, मतदाता फोटो पहचान पत्र एवं अन्य से सम्बन्धित कुल 131 शिकायतें एन०जी०एस०पी० पोर्टल  एवं अन्य माध्यमों से प्राप्त हुई , जिसका समयबद्ध एवं गुणवत्तापरक निस्तारण कर दिया गया है। जनसामान्य से अनुरोध किया जाता है कि अन्तिम प्रकाशित मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य देख लें। यदि अभी किसी अर्ह मतदाता का नाम पंजीकरण होने से छूटा है, तो वह अपना नाम निरन्तर पुनरीक्षण के दौरान शामिल करा सकते हैं। मतदाताओं द्वारा अपना नाम मतदाता सूची में देखने के   लिए आयोग द्वारा निम्न व्यवस्थायें की गयी है। मतदाता अपने मोबाइल पर Voter Help Line app डाउनलोड   कर मतदाता सूची तथा निर्वाचन से संबंधित समस्त प्रकार की जानकारी प्राप्त किया जा सकता है। वेबसाइट www.ceouttarpradesh.nic.in पर Search Your Name Electoral Roil बटन पर क्लिक करके अपना तथा अपने परिवार के सदस्यों का नाम मतदाता सूची में  देखा जा सकता है। उक्त के अतिरिक्त मतदाता https://electoralsearch.in एवं https:// voters. eci.gov.in पर भी अपना नाम मतदाता सूची में देख   सकते हैं। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण कुमार सिंह, जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार एवं निर्वाचन के सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी के साथ इलेक्ट्रानिक एवं प्रिन्ट मीडिया के बन्धु उपस्थित रहें ।

रिपोर्टर संवाददाता –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button