समाजवादी पार्टी के जिला कमेटी का हमारा संगठन हमेशा आभारी रहेगा: संतोष

समाजवादी पार्टी के जिला कमेटी का हमारा संगठन हमेशा आभारी रहेगा: संतोष
सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर – जंगीपुर विधायक डॉ वीरेंद्र यादव व समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष रामधारी यादव ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष संतोष यादव के गाड़ी का झंडा परिवर्तन करा करके समाजवादी पार्टी का झंडा लगाया साथ ही डॉ वीरेंद्र यादव ने कहाँ हम लोग के साथ आए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के सभी पदाधिकारियों का सम्मान होगा। जिला अध्यक्ष रामधारी यादव ने कहा कि आदरणीय चाचा जी के आने से पार्टी को मजबूती मिली है, तथा संगठन को नई दिशा मिलेगी। वहीं संतोष यादव ने डॉ वीरेंद्र यादव तथा रामधारी यादव का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपने जो सम्मान दिया उसके लिए हम समाजवादी पार्टी के जिला कमेटी का हमारा संगठन हमेशा आभारी रहेगा। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश यह चाह रहा था कि सारा परिवार एक हो जाए। उन्होंने ये भी कहा कि विधायक डॉ वीरेंद्र यादव के निर्देशन में गाजीपुर में काम होगा। शहंशाह आब्दी राष्ट्रीय सचिव प्रगतिशील समाजवादी पार्टी युवजन सभा ने भी आश्वासन दिलाया कि हम मेहनतकश नेता की उपज हैं हमारे नेता के आने से संगठन को नई धार मिलेगी। इस अवसर पर साथ में देवेंद्र यादव प्रदेश उपाध्यक्ष छात्र सभा, अनिल यादव, सपा नगर अध्यक्ष दिनेश यादव, फिरोज अंसारी, आमिर अली, सत्येंद्र यादव, दिनेश यादव, सोनू यादव, जिला पंचायत सदस्य आत्मा यादव आदि लोग रहे।
रिपोर्टर संवाददाता –