राजकीय मेडिकल कॉलेज का white coat एवं चरक शपथ ग्रहण समारोह हुआ संपन्न

राजकीय मेडिकल कॉलेज का white coat एवं चरक शपथ ग्रहण समारोह हुआ संपन्न
सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर – राजकीय मेडिकल कॉलेज में आज दिन शुक्रवार को (एम. बी. बी. एस. ) द्वितीय बैच सत्र 2022-23 के छात्रों का white coat एवं चरक शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न किया गया । जिसकी मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अर्याका अखौरी जी रही। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस समारोह में प्रधानाचार्य मेडिकल कालेज , वरिष्ट कोषाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एवं समस्त फैकल्टी मेम्बेर्स उपस्थित रहे। तत्पश्चात इस कार्यक्रम मे जिलाधिकारी ने छात्र-छात्राओ को उनके स्वर्णिंम भविष्य की शुभकामना देते हुए , पठन-पाठन पर प्रोत्साहित किया। इस दौरान डा0 अन्नू मक्कर ने कालेज के पिछले 01 वर्ष की उपलब्धियों का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया। तथा इस कार्यक्रम का संचालन डॉ. अनुप्रिया कुमारी ने किया एवं इस कार्यक्रम का समापन डॉ. नीरज कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
रिपोर्टर संवाददाता –