बोलेरो और बाइक की टक्कर में दो युवक घायल

बोलेरो और बाइक की टक्कर में दो युवक घायल
दीपक कुमार
गाजीपुर – *सेवराई* गहमर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत स्थानीय गांव के ईदगाह के पास आज दिन शुक्रवार को दोपहर में बोलेरो और बाइक की टक्कर होने से दो युवक घायल हो गए। इस मौके पर पहुंची पुलिस एवं ग्रामीणों द्वारा घायलों को निजी चिकित्सालय पहुंचाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार खुदरा पथरा गांव निवासी राकेश गुप्ता पुत्र मानिक चंद्र गुप्ता एवं रोशन गुप्ता पुत्र नरेश गुप्ता एक बाइक से गहमर की तरफ से आ रहे थे कि अचानक वे ईदगाह के पास पहुंचे ही थे की तेज गति से आ रही , बोलेरो गाड़ी ने टक्कर मारकर फरार हो गई । बोलेरो की जोरदार टक्कर से बाइक के परखच्चे उड़ गए और दोनों युवक वही लहूलुहान होकर गिर पड़े। आसपास के मौजूद ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को देने के साथ घायलों को निजी चिकित्सालय पहुंचाया गया। इस संबंध में कोतवाल पवन उपाध्याय ने बताया कि एक बोलेरो गाड़ी की टक्कर से दो युवक दुर्घटनाग्रस्त हो गए हैं , टक्कर मारने वाली गाड़ी का पता लगाया जा रहा है।
रिपोर्टर संवाददाता –