आम के पेड़ से लटकता मिला युवक का शव

आम के पेड़ से लटकता मिला युवक का शव
अपहरण करने के बाद हत्या की जताई आशंका
सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर – बिरनो ब्लाक एवं मरदह थाना अंतर्गत लहुरापुर गांव में आज दिन शुक्रवार की सुबह गांव के बगल स्थित खेत में आम के पेड़ से मफलर के सहारे गोरख सिह उम्र (18 वर्ष) का शव लटकता मिलने से गांव में सनसनी फैल गयी। सैकड़ो ग्रामीणों की भीड़ इस मौके पर जुट गयी। गोरख सिह चार दिन पूर्व घर से लापता था , तबसे उसका मोबाइल स्वीच ऑफ बता रहा था । प्रतीक जगह खोज बीन करके परेशान परिजनों ने गोरख के गायब होने की गुमशुदगी सूचना मरदह थाने में दर्ज करायी थी। तत्पश्चात आज सुबह गोरख के घर से दो सौ मीटर दूर स्थित एक खेत में पेड़ से लटकता शव मिला । जिसको गांव की महिला ने देखा तो वह गोरख का शव आम के पेड़ लटक रहा था । शव देखते ही महिला ने शोर मचाना शुरू किया । तब ग्रामीण पेड़ के पास पहुँचे तो देखा कि गोरख के पॉकेट में उसका मोबाइल पड़ा हुआ है उसका शव पेड़ से लटक रहा है । जिस स्थान पर गोरख का शव लटकता मिला। ग्रामीणों लगातार तीन दिन से खोज रहे थे । ग्रामीणों ने कही अन्यत्र बंधक बनाकर रखने के बाद हत्या कर शव लाकर लटका देने की आशंका व्यक्त की है । मरदह थानाध्यक्ष दुष्यंत सिह ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने से मृत्यु के सही कारणों का पता लग सकेगा। प्रकरण की जांच हेतु पुलिस टीम लगायी गयी है । इस घटना के बाद गोरख की मां रेनु सिह सहित परिजनों के रोने बिलखने से गांव का माहौल गमगीन हो गया। बताया जाता है कि वह दिल्ली में प्राइवेट नोकरी करता था । जबकि वह गायब होने के तीन दिन पूर्व घर आया था। घटना को लेकर गांव में तरह -तरह की चर्चाएं की जा रही है । इस मौके पर सीओ कासिमाबाद सहित बिरनो , दुल्लहपुर की फोर्स मौजूद रही ।
रिपोर्टर संवाददाता –