बिरनो पुलिस ने सोलर पंप के साथ तीन चोर को किया गिरफ्तार

बिरनो पुलिस ने सोलर पंप के साथ तीन चोर को किया गिरफ्तार
सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर – बिरनो थाना क्षेत्र के इनवा रसूलपुर गांव निवासी तीन शातिर चोरों को पुलिस ने सोलर पैनल के साथ गिरफ्तार किया । प्राप्त जानकारी के अनुसार बिरनो थाना क्षेत्र में बीते पिछले दिनों चोरों ने बिरनो राजकीय हाई स्कूल में लगे , सोलर पैनल को चुरा लिया था । जिसका सीसी फुटेज स्कूल के अंदर लगे , सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था । पुलिस द्वारा बारीकी से जांच की जा रही थी , कि इसी दौरान 26 जनवरी व सरस्वती पूजन के दिन क्षेत्र में बिरनो थाने के एस.आई. ओमप्रकाश यादव अपने हमराहीयों के साथ क्षेत्र में भ्रमणसील थे , कि अचानक इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि नियाव पुलिया के पास कोटिया माता मंदिर पर कुछ लड़के छुपा रहे हैं , तत्पश्चात पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बताए हुए , जगह पर तत्काल पहुंचे । और पुलिस को देखते यह तीनों लड़के इधर-उधर के भागने लगे । जिसपर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए , दौड़ाकर तीनों को धर दबोचा । जिसमें रोहित बनवासी पुत्र नंदलाल बनवासी उम्र (22 वर्ष) , शिवानंद गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता उम्र (15 वर्ष) , गुलाब भारती पुत्र नंदलाल उम्र (15 वर्ष) बताया गया । पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि कुछ महीने पहले बिरनो में राजकीय हाईस्कूल से सोलर प्लेट की चोरी किए थे । जिसे हम सोलर प्लेट यही छुपा रहे थे । और बेचने के फिराक में थे । लेकिन हम सभी लोग पकड़े गए । पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि उनका एक साथी आकाश यादव पुत्र वेद प्रकाश यादव उर्फ हनुमान यादव, इनवा रसूलपुर थाना बिरनो का है , जो फरार है । पुलिस द्वारा इसको पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है । इस संबंध में बिरनो थानाध्यक्ष कृपेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि यह युवक काफी दिनों से चोरी की घटनाओं में संलिप्त थे जिसको पुलिस द्वारा इन्हें संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया ।
रिपोर्टर संवाददाता –