अपना ग़ाज़ीपुर

धर्मेंद्र यादव”धीरू”वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सुबास सिंह कार्यवाहक अध्यक्ष, प्रमोद मिश्रा प्रमुख उपाध्यक्ष, एव जमुना यादव परिषद के संप्रेक्षक बनाए गए

राज्य कर्म चारी संयुक्त परिषद का अधिवेशन सम्पन्न

मुख्य बिकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता ने मुख्य अतिथि  के रूप में दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ

जिला बिकास अधिकारी एवम डी पी आर ओ सहित कई जिलास्तरीय अधिकारी भी रहे उपस्थित

इं सुरेंद्र प्रताप जिलाध्यक्ष,बैजनाथ तिवारी जिलामंत्री निर्वाचित

धर्मेंद्र यादव”धीरू”वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सुबास सिंह कार्यवाहक अध्यक्ष, प्रमोद मिश्रा प्रमुख उपाध्यक्ष, एव जमुना यादव परिषद के संप्रेक्षक बनाए गए

जितेन्द्र सिंह को परिषद की बिकास भवन इकाई का   अध्यक्ष किया गया मनोनित

सुजीत कुमार सिंह

गाजीपुर – राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश जनपद शाखा गाजीपुर का द्विवार्षिक महाधिवेशन का भव्य समारोह पूर्वक प्रांतीय पर्यवक्षक उपाध्यक्ष पूर्वांचल बृजेश सिंह,   मंडल अध्यक्ष दिवाकर द्विवेदी तथा वाराणसी के जिलाध्यक्ष शशिकांत श्रीवास्तव ने निर्वाचन अधिकारी के रूप में चुनाव प्रक्रिया पूरी कराया । इस अधिवेशन की अध्यक्षता करते   हुए हुए , परिषद के प्रमुख सलाहकार मुक्तेश्वर श्रीवास्त्व ने अम्बिका दूबे नेतृत्व को परिषद दो दशक का स्वर्णिम काल बताते हुए सेवानिवृत के बाद भी परिषद के सांगठनिक    पदों पर निजी स्वार्थ में कुण्डली मार कर बैठेकर लोगो को गाजीपुर के परिषद से नसीहत लेने की सलाह दी । इस समारोह में आगंतुक सभी विशिष्ट जन को बैज अलंकरण, अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । तथा इस अधिवेशन के मुख्य अतिथि मुख्य बिकास अधिकारी ने कर्मचारियों की समस्याओं प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करने का आश्वाशन दिया।

जिला मंत्री ओमप्रकाश यादव ने जिलामंत्री की आख्या       के रूप में विगत चार साल की सांगठनिक आंदोलनों एवं आय व्यय का विवरण प्रस्तुत किया। इस अधिवेशन में डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ,  ग्राम पंचायत , ग्रामबिकास, बिकास भवन, ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ, रोजगार    सेवक संघ,, कृषि, राजकीय आई टी आई, पालीटेक्निक , जल निगम, नगर पालिका, यू पी एजुकेशनल मिनी, सिंचाई संघ, पी डब्लू डी मिनी ऐशो, बन विभाग, शिक्षा मित्र एसो राष्ट्रीय शैक्षिक महा संघ, सीनियर बेसिक शिक्षक संघ, माध्यमिक शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ, जिला पंचायत, आर    टी ओ, बोरिंग टेक्नीशियन लघु सिंचाई, राज्य आपूर्ति, ग्राम प्रयोगशाला सहायक संघ, चकबंदी लेखपाल संघ, सहित परिषद के सैकड़ों संगठनों के जिलास्तरीय , तहसील एवं ब्लाक स्तरीय प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस  अधिवेशन में सूर्यभानु राय, संजय पांडेय, स्वागतम , गजराज रावत, भास्कर दूबे, उदयराज सिंह, बबुआ यादव, अजय मिश्रा, नागेंद्र यादव, ज्ञानेंद्र सिंह, उपेंद्र तिवारी, उग्रसेन कुमार, रामप्रताप यादव, सत्यप्रकाश, प्रवीन कुशवाहा, अजय   मिश्रा, सुरेश यादव, सहित कई लोगो ने सम्बोधित किया । नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष इं सुरेंद्र प्रताप एवं जिला मंत्री बैजनाथ तिवारी ने निर्विरोध निर्वाचन एवं अपनी टीम पर विश्वाश व्यक्त करने के लिए सभी के प्रति धन्यवाद आभार ज्ञापित करते हुए , सदन को आश्वस्त किया कि अम्बिका   दूबे द्वारा परिषद की गौरवमय स्थापित परम्परा एवं अनुकरणीय नेतृत्व का पूरा सम्मान करने का प्रयास होगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मुक्तेश्वर श्रीवास्तव एवं संचालन अधिवेशन के संयोजक अम्बिका दूबे एवं ओम प्रकाश   यादव ने संयुक्त रूप से किया।

रिपोर्टर संवाददाता –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button