अपना ग़ाज़ीपुर

फर्जी हॉस्पिटल ने ली प्रसूता की जान , मुकदमा दर्ज , स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से हो रही घटना

फर्जी हॉस्पिटल ने ली प्रसूता की जान , मुकदमा दर्ज , स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से हो रही घटना

रिपोर्टर – सुजीत कुमार सिंह

गाज़ीपुर –  कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के विकास हास्पिटल पर विवाहिता के डिलीवरी के दौरान ऑपरेशन होने के बाद नाजुक हालत में विवाहिता की मऊ जाते समय मौत हो     गई । तत्पश्चात परिजन अस्पताल के सामने शव को रखकर संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे । ग्रामीणो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाने लाई । प्राप्त जानकारी के अनुसार बरेसर थाना क्षेत्र के सागा पाली मुरार सिंह गांव निवासी अफरोज अंसारी की पत्नी तजबुन उम्र (25 वर्ष)  प्रेग्नेंट थी । परिजनों ने बताया कि बरेसर चट्टी पर एक निजी अस्पताल संचालिका बिंदु यादव  ने कासिमाबाद युसुफपुर रोड स्थित विकास हॉस्पिटल पर डिलीवरी करने के लिए भेजा , जहां पर 2:30 बजे अस्पताल पर परिजन पहुंचे । निजी अस्पताल संचालक के द्वारा तजबून का ऑपरेशन कर बच्चा पैदा कराया गया । उसी दौरान बताया गया कि तजबून को खून की कमी हो गई है , हालत खराब होने पर संचालक के द्वारा मऊ रेफर कर दिया गया , जहां विवाहिता की मौत हो गई । यह मामला देख संचालक मौके से फरार हो गया । विवाहिता की मौत से आहत परिजन शव को लेकर देर रात 9 बजे कासिमाबाद विकास हॉस्पिटल पर पहुंचे  । और शव को रखकर संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे । ग्रामीण सूचना    पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाने लाई , जहां फर्जी अस्पताल संचालकों के चल रहे अवैध गोरख धंधों पर नकेल कसने के लिए ग्रामीणों की भी जुड़ गई । अवैध निधि अस्पताल संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे।कासिमाबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अशेषनाथ सिंह ने बताया कि मृतक के पति अफरोज अंसारी के तहरीर पर विकास हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर अजय राजभर के खिलाफ 304 आईपीसी धारा दर्ज कराया है । जो पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई।

रिपोर्टर संवाददाता –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button