जिला पंचायत हाल में समस्त अधिकारियों सहित जन प्रतिनिधियों के साथ सामान्य बैठक हुई संपन्न

जिला पंचायत हाल में समस्त अधिकारियों सहित जन प्रतिनिधियों के साथ सामान्य बैठक हुई संपन्न
सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर – जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह की अध्यक्षता में आज दिन रविवार को जिला पंचायत हाल में समस्त अधिकारियों सहित जन प्रतिनिधियों के साथ सामान्य बैठक संपन्न किया गया । इस बैठक में पिछली बैठक की कार्यवाही की पुष्टि की गयी । जिसमें जिला पंचायत को वर्ष 2023 – 24 में पंचम राज्य वित्त आयोग एवं पन्द्रहवां वित्त आयोग के अन्तर्गत 50 करोड़ की वार्षिक कार्ययोजना का अनुमोदन किया गया । इसके साथ जिला पंचायत के क्षेत्राधिकार में व्यवसायियों पर विभव व सम्पत्ति कर वर्ष 2022 – 23 , मु0 – 81.92 लाख रू० अनुमोदन के साथ शासकीय अनुदान से होने वाले कार्यों का नामकरण जनपद में 130 शहीदों के नाम पर किये जाने का अनुमोदन किया गया। जनपद एवं अन्य कार्यदायी संस्थाओं का मनरेगा लेबर बजट वर्ष 2023 – 24 अनुमोदित हुआ । इस बैठक में विधान परिषद के सदस्य विशाल सिंह “चंचल” सहित विधायक सदर जैकिशन साहू , विधायक जंगीपुर डॉ० वीरेन्द्र यादव, विधायक जमानियाँ ओमप्रकाश सिंह के साथ ही जिला पंचायत सदस्य गण एवं प्रमुख गण लोग मौजूद रहे । तथा इसके साथ ही मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, परियोजना निदेशक राजेश यादव, एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारीगण लोग उपस्थित रहे । इस बैठक का *संचालन सुजीत कुमार मिश्रा ( अपर मुख्य अधिकारी ) जिला पंचायत गाजीपुर* द्वारा किया गया ।
रिपोर्टर संवाददाता –