छठ व्रती आज दी सूर्य को पहला अर्घ्य – आरती सिंह

छठ व्रती आज दी अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य – आरती सिंह
सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर / लखनऊ – छठ का पर्व साल में दो बार आता है । पहला चैत्र और कार्तिक माह में मनाया जाता है। ये त्योहार चार दिन तक चलने वाला है। लोक आस्था का महा पर्व छठ मुख्यतौर पर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया गया है । जिसमें आरती सिंह ने बताया कि चैती छठ में सूर्य की उपासना भी की जाती है । यह पर्व चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से शुरू होता है और सप्तमी को उगते सूर्य को अर्ध्य देने के बाद समाप्त होता है । जिसमें आज दिन सोमवार को चैती छठ का पहला संध्या अर्घ्य शिवम सिंह एवं शुभम सिंह ने दिया है। आज संध्या अर्घ्य शाम 6.36 मिनट पर सूर्यास्त के समय दिया गया है । इस मौके पर आरती सिंह , कंचन सिंह , काजल सिंह , रिशु सिंह , अंजू यादव , रंजू सिंह , सावित्री राय , तृप्ति राय , अनिल राय , ऋतु सिंह , रूद्र सिंह इत्यादि लोग मौजूद रहे ।
रिपोर्टर संवाददाता –