अपना ग़ाज़ीपुर

जिलाधिकारी ने जनपद स्तरीय मिलेट्स महोत्सव एवं रोड-शो के आयोजन का हरी झंडी दिखाकर किया शुभारम्भ

जिलाधिकारी ने जनपद स्तरीय मिलेट्स महोत्सव एवं रोड-शो के आयोजन का हरी झंडी दिखाकर किया शुभारम्भ

सुजीत कुमार सिंह

गाजीपुर – उपकृषि निदेशक गाजीपुर ने बताया है कि जनपद स्तरीय मिलेट्स महोत्सव एवं रोड-शो का आयोजन राईफल क्लब परिसर में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने हरी झण्डी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया । जिलाधिकारी ने श्री अन्न के उत्पादन पर जोर दिया गया   तथा बताया कि श्री अन्न मे आवश्यक खनिज व पोषक   तत्व मौजूद होते है, जो कुपोषण को दूर करता है, इसकी खेती बिना रासायनिक उर्वरक के भी सुगमता पूर्वक की जाती है। जनपद में 16000 हे0 मे बाजरा का उत्पादन  किया जाता है। जिलाधिकारी ने बताया गया कि पूरे विश्व    मे मिलेट्स ईयर मनाया जा रहा है। मिलेट्स का मुख्य उत्पादक देश भारत है, प्रधानमंत्री जी का सपना है कि इस महत्वपूर्ण अनाज का प्रचार -प्रसार पूरे विश्व में किया जाए इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य श्री अन्न का उत्पादन बढाना तथा भोज्य पदार्थाे मे शामिल किया जाय मोटे अनाज सेहत के लिए बेहद उपयोगी है, फाईबर व खनिज प्रचुर मात्रा में पाये जाते है, गत वर्ष जनपद मे बाजरा खरीद हेतु दो क्रय केन्द्र खोला गया था । जहाँ पर किसानो ने 2350 रू0    प्रति कु० पर बिक्री की गयी। उक्त रोड-शो मे बाल विकास परियोजनाओ की महिलाओ, पी०जी० कालेज गाजीपुर के छात्रो एवं सुसुण्डी कृषक फार्मर प्रोड्यूसर से बड़ी संख्या में महिलाओ द्वारा प्रतिभाग किया गया । उपकृषि निदेशक अतिंद्र सिंह ने बताया कि जनपद मे रासायनिक उर्वरको    का प्रयोग मानक से अधिक हो रहा है जिसका दुष्प्रभाव   मृदा एवं मानव स्वास्थ्य पर पड़ रहा है, जिसको कम कर जैविक खेती अपनाने पर जोर दिया जाय। श्री अन्न बिना रासायनिक उर्वरक के भी उगाया जा सकता है। उक्त रोड-  शो राईफल क्लब से होते हुये विकास भवन गाजीपुर पर जाकर समाप्त हुआ।

रिपोर्टर संवाददाता –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button