बहु प्रतीक्षित जखनिया से मनिहारी मार्ग की चौड़ीकरण के लिए धनराशि स्वीकृत से मातृभूमि संगठन के लोगों में हर्ष
सामाजिक संगठन और क्षेत्रवासियों की मजबूरी को संज्ञान में लिया योगी सरकार
मनिहारी जखनिया फद्दूपुर मार्ग का होगा चौड़ीकरण –
सुजीत कुमार सिंह
बहु प्रतीक्षित जखनिया से मनिहारी मार्ग की चौड़ीकरण के लिए धनराशि स्वीकृत से मातृभूमि संगठन के लोगों में हर्ष
जखनिया: (गाजीपुर ) – वर्षों से इस सड़क के चौड़ीकरण की मांग मातृभूमि जखनियाँ संगठन एवं सर्वदलीय समिति जखनियां के लोगों द्वारा किया जा रहा था । इस सड़क के लिए कई बार धरना – प्रदर्शन भी दिए गया जिसमें प्रमुख रूप से ‘रोड नहीं तो वोट नहीं’ शामिल है। इसके अंतर्गत संगठन के सदस्यों और जनता का बहुत सहयोग मिला था। संगठन के वरिष्ठ समाजसेवी सदस्य अश्विनी सिंह ने क्षेत्र की सरकार से अनुरोध किया कि सड़क का निर्माण मानक के अनुसार हो । तत्पश्चात वेदप्रकाश पाण्डेय ने कहा कि इस सड़क का बनना जखनियाँ वासियों के लिए एक वरदान से कम नही है । मातृभूमि जखनियां संगठन भविष्य में भी जखनियाँ के अन्य सड़को के लिए प्रयास करेगा । मातृभूमि जखनिया संगठन के संरक्षक नीरज सिंह अजेय ने क्षेत्र की जनता की ओर से वित्तीय स्वीकृति दिलाने के लिए एमएलसी विशाल सिंह चंचल और माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद ज्ञापित किया । इस अवसर पर (अध्यक्ष) आरिफ अंसारी , (उपाध्यक्ष) मुकेश मौर्य, अजय सिंह (रिंकू) , अजीत सिंह, आनंद सिंह, रामजी मिश्रा, विवेक वर्मा , पंकज सिंह, संतोष सिंह, डॉ अरविन्द यादव, मेवालाल यादव, आनन्द यादव समेत अन्य क्षेत्रवासियों ने खुशी जाहिर की है।
रिपोर्टर संवाददाता –