मऊ जनपद में किया गया पत्रकारों के ऊपर फर्जी मुकदमे के विरोध में पत्रकारों ने एसडीएम जखनिया को सौंपा पत्रक
मऊ जनपद में किया गया पत्रकारों के ऊपर फर्जी मुकदमे के विरोध में पत्रकारों ने एसडीएम जखनिया को सौंपा पत्रक
रिपोर्टर – सुजीत कुमार सिंह
गाज़ीपुर – जहां मऊ जनपद में शिक्षिका के द्वारा 6 पत्रकारों पर फर्जी मुकदमा दर्ज कराए जाने के विरोध में मीडिया कार्यालय शादियाबाद के बैनर तले पत्रकारों ने पत्रकार हसन खान की अध्यक्षता में एसडीएम जखनिया रवीश गुप्ता को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित पत्रक सौंपा गया । जो मीडिया कार्यालय शादियाबाद के वरिष्ठ पत्रकार हसन खान ने आरोप लगाते हुए , कहा कि मऊ में बेसिक शिक्षा विभाग की पोल खोलने से बौखलाई शिक्षिका के साथ ही शिक्षा विभाग और खुद बेसिक शिक्षा अधिकारी इतने भयभीत हो गए , कि अपने बचाव में पत्रकारों पर ही फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिया । जब की हकीकत ये है कि शिक्षिका रागिनी मिश्रा नियमित रूप से विद्यालय में उपस्थित नहीं रहती है। ये महीने में एक दो दिन उपस्थिति दर्ज करा कर शेष दिनों की उपस्थिति रजिस्टर में मनमाने ढंग से बना देती है। इसके अलावा बिना विभाग की अनुमति के ही देश विदेश का भ्रमण करती है। और प्रवचन का कार्यक्रम करती रहती हैं। मऊ जनपद के इन पत्रकारों ने जब विभाग की पोल खोल दिया तो पूरा शिक्षा विभाग पत्रकारों के विरुद्ध हो गया। लेकिन अब पत्रकारों ने भी मोर्चा खोल दिया है । और ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों के विरुद्ध दो दो हाथ करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। पत्रकारों पर दर्ज मुकदमे से समाज में गहरी नाराजगी है। इस मामले की जांच किसी स्वतंत्र एजेंसी से कराकर फर्जी मुकदमा तत्काल समाप्त कराया जाए । साथ ही सहायक अध्यापिका के ऊपर विभागी कारवाही किया जाए । पत्रक देने वालो में मीडिया कार्यालय शादियाबाद के पत्रकार शिवलोचन राम, रामअवध भारद्वाज, गुड्डू सिंह टिका, सोनू अहमद, मोहम्मद आकिब, अंकित दुबे, इकरामुल हक आदि पत्रकार साथी मौजूद रहे ।
रिपोर्टर संवाददाता –