मरदह ब्लॉक के नरवर ग्राम सभा के पंचायत भवन पर चोरों ने उड़ाया लाखों का सामान
चोरों ने दिया शासन प्रशासन को खुला चैलेंज , अब पंचायत भवनों की खैर नहीं ।
चोरों ने लगाया सरकारी योजनाओं पर लाखों का चुना , जिम्मेदार रहते हैं मौन ।
मरदह ब्लॉक के नरवर ग्राम सभा के पंचायत भवन पर चोरों ने उड़ाया लाखों का सामान ।
रिपोर्टर – सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर – मरदह ब्लॉक क्षेत्र के नरवर ग्राम सभा में चोरों ने बिती रात्रि को पंचायत भवन का ताला तोड़कर इनवर्टर बैटरी सहित कई उपकरण लेकर फरार हो गए । प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह ग्रामीणों ने जब पंचायत भवन का ताला लटकता देखा तो इसकी सूचना ग्राम प्रधान को दिया । वहीं मौके ग्राम प्रधान ने प्रतिनिधि ने पंचायत भवन के अंदर जाकर देखा तो इनवर्टर बैटरी सहित कई सामान चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया था । तत्पश्चात इस मामले की जानकारी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि द्वारा तत्काल मरदह थानाध्यक्ष को दिया गया तो चोरी की सूचना मिलती ही मरदह थानाध्यक्ष मौके पर पुलिस को भेजा जिसमें पुलिस ने पहुंचकर ग्राम प्रधान सहित सचिव से चोरी किए गए , सामानों की जानकारी लिए । आपको बता दें कि इस पंचायत भवन में चोरी की पहली घटना नहीं है , विगत वर्षों से लगातार जिले में हर जगह पंचायत भवनों में सैकड़ो की संख्या में चोरी हो चुके हैं इनवर्टर बैटरी सहित तमाम उपकरण । मगर अब तक चोरों के ऊपर प्रशासन या जिम्मेदार अफसरों का अंकुश लगाने में नाकाम साबित हुए हैं। आपको बता दे कि पंचायत भवनों में चोरी रोकने की जिम्मेदारियां प्रशासन द्वारा कहा गया कि गांव की चौकीदारों को लगाया जाए , जिससे ग्रामीण इलाके के सुन सान जगहों पर बने पंचायत भवनों में रखे गये , लाखों रुपए के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की सुरक्षा हो सके । मगर शासन द्वारा कही गई बातें अब तक धरातल पर लागू न हो सके । जिसके कारण जीता जागता उदाहरण आज नरवर पंचायत भवन पर साफ-साफ दिखाई दे रहा है। अब यह देखना है कि शासन प्रशासन की इस घटना के बाद से कुंभकर्णी नींद खुलती है या नहीं । जिसकी क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
रिपोर्टर संवाददाता –