महिला सिपाहीयों ने मरदह थानाध्यक्ष सहित कई पुलिस कर्मियों को राखी बांधकर क्षेत्रवासियों को दिया संदेश
महिला सिपाहीयों ने मरदह थानाध्यक्ष सहित कई पुलिस कर्मियों को राखी बांधकर क्षेत्रवासियों को दिया संदेश
सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर – मरदह थाना परिसर में आज दिन सोमवर की दोपहर में महिला सिपाहीयो द्वारा रक्षाबंधन के अवसर पर थानाध्यक्ष को राखी बांधकर त्योहार मनाया । इस दौरान उन्होंने इस शुभ पर्व पर घरों से दूर जनता की रक्षा करने वाले पुलिस कर्मियों को राखी की डोरी बांध मिठाई खिला कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की । महिला सिपाहीयों की नेक पहल को थानाध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने काफी सराहना भी किया । वहीं इस मौके पर सभी पुलिसकर्मियों ने परिसर में परिवार जैसा अनुभव महसूस करते हुए , रक्षाबंधन का त्योहार मनाया । और कहा कि पुलिस बल हमेशा उनकी सुरक्षा के हित में तत्पर रहेगी । इस दौरान महिलाओं ने कहा कि अधिकांश पुलिस के जवान जनता की रक्षा ड्यूटी में रहने के चलते रक्षाबंधन जैसे प्रमुख पर्व पर घर नहीं जा पाते हैं । लेकिन मन में उमंग हो और दिल में जगह हो तो कहीं भी रिश्ता निभाया जा सकता है । इस कार्यक्रम में प्रतिभा यादव, अर्पिता पाठक, ज्ञानमती अरविंद (दीवान) , सतेन्द्र शाह , सदानंद, रत्नेश , (एस. आइ.) ओमप्रकाश यादव सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजुद रहे ।
रिपोर्टर संवाददाता –