राजकीय महिला चिकित्सालय बरही चल रहा चौकीदार के भरोसे । समस्त कर्मचारी रहे , गायब
राजकीय महिला चिकित्सालय बरही चल रहा चौकीदार के भरोसे । समस्त कर्मचारी रहे , गायब
रिपोर्टर – सुजीत कुमार सिंह
मरदह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी रवि रंजन ने किया आकस्मिक निरीक्षण , वेतन बाधित करने का दिया निर्देश
गाजीपुर – जहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ब्लॉक मरदह के अन्तर्गत राजकीय महिला चिकित्सालय बरही में लगातार कर्मचारियों की अनुपस्थिति होने की जानकारी पर आज दिन शुक्रवार को दोपहर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी रवि रंजन ने आकस्मिक निरीक्षण किया तो पता चला कि वहां चिकित्सालय पर मौजूद 5 कर्मचारियों में से एक कर्मचारी सौरभ सिंह जो चौकीदार है , वह मौजूद रहे । तथा सरोज मौर्या (A.N.M.) दोपहर के 12.20 मिनट पर प्रभारी की सामने पहुंची । और अन्य समस्त कर्मचारी जिसमें सिंधु यादव ( वार्ड आया ) , रंजीत रावत ( स्वीप्रेस ) सहित चंद्रसेन (फार्मासिस्ट) तीनों लोग गायब रहे । जबकि प्रभारी ने फोन से इन सभी लोगों की जानकारी लिया तो सभी कर्मचारियों ने प्रभारी को गोल मटोल घूमाते नजर आए , तत्पश्चात प्रभारी ने गोल मटोल घुमाने से नाराज़ होकर वेतन बाधित करने का निर्देश दिया । जबकि लगातार ग्रामीणो की शिकायत पर उपस्थिति कर्मचारियों की दास्तान को पिछले कुछ दिनों पहले भी अधिकारीयों ने संज्ञान लिया था । लेकिन ऐ सभी कर्मचारियों की मनमानी व सौतेले व्यवहार होने के कारण अधिकारी भी नतमस्तक हो गया । ऐसे में भला कैसे स्वास्थ्य विभाग में बदलाव किया जा सकता है , यह सोचते की विषय है । अब देखना है कि कर्मचारियों में बदलाव आता है या नहीं ।
रिपोर्टर संवाददाता –