उत्तर प्रदेश

अभियन्ता दिवस पर बृहद रक्तदान शिविर का हुआ हुआ आयोजन*

*अभियन्ता दिवस पर बृहद रक्तदान शिविर का हुआ हुआ आयोजन*

सुजीत कुमार सिंह

@ *डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी ने महासंघ सामाजिक कार्यक्रम    की मुक्त कण्ठ से किया सराहना*

@ *महा पुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन कर रक्त दान शिविर का फीता काट कर शुभारम्भ किया जिलाधिकारी ।*

@ *विगत तीन साल से महा संघ की स्थानीय शाखा का रक्तदान में प्रथम स्थान।*

@ *दिन में दो बजे तक 120यूनिट रक्तदान, रजिस्ट्रेशन संख्या 150।*

@ *पूर्व के रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र/सम्मान पत्र प्रदान कर जिलाधिकारी ने किया सम्मानित।*

@ *आमन्त्रित समस्त जिला स्तरीय, मण्डल स्तरीय, कार्यालयध्यक्ष को अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह, बैज अलंकरण, प्रदान कर किया गया सम्मानित।*

@ *विगत डेढ़ दशक से इस पुनीत कार्यक्रम के मुख्य प्रेरक अम्बिका दुबे पूर्व जिला अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद को विशेष सम्मान प्रदान कर जिलाधिकारी ने किया सम्मानित।*

@ *पी जी कालेज, के प्राचार्य प्रो डा राघवेंद्र कुमार पाण्डेय ने स्वयं रक्तदान कर समाज को इस पुनीत कार्य में योगदान करने की अपील की।*

@ *इस पुनीत कार्यक्रम के आयोजक/संयोजक, इ सुरेन्द्र  प्रताप ने समस्त आगंतुको, सम्मानित वरिष्ठ नागरिकों , अधिकारियों, जिला प्रशासन, पत्रकार मित्रो, पेंशनर्स ऐशो    आदि के प्रति कृतज्ञता व्यक्त कर धन्यवाद दिया।*

@ *आयोजन मे जनपद के वरिष्ठ नागरिकों, सेवा निवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स ऐशो के दर्जनों लोग भी रहे शामिल।*

@ *मंच पर रक्तदान हेतु प्रेरित करने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम, दिव्यांग जनों की संस्था की संचालिका सुश्री सविता सिंह की संस्था का भी मिला भरपूर सहयोग।*

गाजीपुर –  डिप्लोमा इंजीनियर्स महा संघ के संयोजन/तत्वावधान में विगत डेढ़ दशक से जनपद गाजीपुर में   अभियन्ता दिवस पर आयोजित सामाजिक कार्यक्रम आज   पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार जिला मुख्यालय स्थित लोक निर्माण विभाग के कार्यालय परिसर में आयोजित किया गया । जिसमे जिले के समस्त अधिकारी , कर्मचारी , शिक्षक , संगठन सहित विभिन्न समाज सेवी , जन प्रतिनिधि , ठेकेदार ऐशो , सामाजिक कार्यकर्ता, सहित आम जनता ने अपनी सहभागिता की, मानवता के प्रति समर्पित इस पुनीत कार्यक्रम में दर्जनों संगठनों ने अपनी सहभागिता की और डिप्लोमा इंजीनियर्स   महा संघ द्वारा आयोजित इस भव्य आयोजन की मुक्त कण्ठ   से सराहना करते हुए अपनी शुभ कामना दी । इस कार्यक्रम    के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने संगठनों से अपने अधिकार के साथ ही अपने कर्त्तव्यों के अनुपालन करने की सीख देते हुए , लोक हित के प्रकरण पर संवेदनशील होकर अपने कर्तव्यों के अनुपालन करने की अपील की और कहा कि हम सभी लोग लोक सेवक हैं । हम सभी का नैतिक दायित्व है कि सरकार , शासन की मनसा के अनुरूप सर्वोच्च प्राथमिकता जन हित को दी जाय पूरे जनपद में एक उत्कृष्ट उदाहरण बन सके , मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग सहित जनपद के समस्त विभाग के अधिकारी कर्मचारी इस आयोजन में शामिल हुए , कार्यक्रम में राकेश शर्मा द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से ….मुक्तेश्वर श्रीवास्तव , बैजनाथ तिवारी, धर्मेंद्र यादव धीरू, अरुण सिंह, सुभाष सिंह, ब्रजेश यादव, प्रो डा राघवेन्द्र पाण्डेय , इ अरबिंद नाथ राय , रघु नाथ यादव , प्रमोद मिश्रा , आशीष श्रीवास्तव , राजेश यादव , सविता सिंह , अजय कुशवाहा , नगीना यादव , सुनीता यादव , इ दिवाकर विक्रम , गजेंद्र सिंह,   इ आर के सिंह , डा पी एन सिंह , डा सुग्रीव सिंह , अजय कुशवाहा , मनोज यादव , सुरेन्द्र यादव , रबीशंकर सिंह , आकाश कुशवाहा , महिंद्र यादव , सुदीप तिवारी , इं प्रीति ,       इ गुंजन , इ पूनम गुप्ता , यशोधरा बसंत , संदीप यादव ,  मानवेंद्र यादव सहित सैकड़ों संगठन के अधिकारी कर्मचारी सहित शिक्षक भी उपस्थित रहे । तत्पश्चात  (अध्यक्षता) इ.  सुरेन्द्र प्रताप एवं संचालन राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के   (पूर्व जिलाध्यक्ष) अम्बिका दुबे , इ. ओम प्रकाश गुप्ता ने   संयुक्त रूप से किया । इस कार्यक्रम के आयोजक इ सुरेन्द्र प्रताप ने आए हुए , सभी लोगों का आभार व्यक्त किया ।

रिपोर्टर संवाददाता –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button