अभिषेक सिंह “बंटी” (समाजसेवी) ने दिव्यांग स्कूल एवं वृद्धाश्रम में अपने जन्मदिन पर दुध , फल सहित लंच पैकेट किया वितरण ।

अभिषेक सिंह “बंटी” (समाजसेवी) ने दिव्यांग स्कूल एवं वृद्धाश्रम में अपने जन्मदिन पर दुध , फल सहित लंच पैकेट किया वितरण ।
सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर – रेवतीपुर ब्लाक क्षेत्र के पटकनिया गांव निवासी धनंजय सिंह के पुत्र अभिषेक सिंह उर्फ बंटी सिंह (समाजसेवी) जो एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस में मैनेजर पद पर कार्यरत है । यह अपने जन्मदिन पर संपूर्ण संस्था दिव्यांग स्कूल शास्त्री नगर गाजीपुर में लगभग सैकड़ों बच्चों को लंच पैकेट सहित गाजीपुर के लंगरपुर में स्थित वृद्धाश्रम में फल व दुध वितरण करते हुए , केक काटकर 30वां जन्मदिन मनाया । इस मौके पर अभिषेक सिंह ने अपने 30 वर्ष पूर्ण होने पर पैर छुपकर आशीर्वाद लेते हुए , सभी वृद्ध लोगों को केक व मिठाई खीलाकर आशीर्वाद लिया । इस मौके पर अभिषेक सिंह बंटी ने कहा कि इस नेक कार्य करने से हमें और हमारे परिवार को बड़ी खुशी मिलती है । और अपने कमाई किया गया पैसा में से गरिबों का सहयोग करते हैं , तो उन सभी लोगों के आशीर्वाद से स्वस्थ्य और सुख मिलता है। इस मौके पर वृद्धाश्रम में ज्योत्सना दी ने कहा कि ऐसे नेक कार्य करने वाले लोगों को हमारे संस्था में स्वागत अभिनंदन है । इस मौके पर अतुल सिंह , मुकुल सिंह , प्रशांत सिंह , कृष्णा चौधरी , अभिषेक गुप्ता , हिमांशु राय , बबलू यादव , विपुल सिंह इत्यादि लोग मौजूद है ।
रिपोर्टर संवाददाता –