आवास मामले में सेल्फ सर्वे से ढिलाई के मामले में (परियोजना निदेशक) राजेश यादव ने सात खंड विकास अधिकारियों का रोका वेतन

आवास मामले में सेल्फ सर्वे से ढिलाई के मामले में (परियोजना निदेशक) राजेश यादव ने सात खंड विकास अधिकारियों का रोका वेतन
रिपोर्टर – सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर जिले से है । जहां (परियोजना निदेशक) राजेश यादव ने आवास में सेल्फ सर्वे में ढिलाई पर सात खंड विकास अधिकारियों का वेतन रोका । जानकारी के अनुसार आज दिन शनिवार को (परियोजना निदेशक) राजेश यादव ने सात बीडीओ का वेतन रोकने का निर्देश दिया है । जबकि आगे भी अब सर्वेयर पर कार्रवाई करने के मूड में पीडी राजेश यादव है । परियोजना निदेशक के इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है । जबकि आवास प्लस – 2024 के तहत सेल्फ सर्वे कार्य में लापरवाही करने पर यह बड़ी कार्रवाई किया गया है । जिसमें जिले के सादात, जखनियां, मरदह/बिरनो , जमानियां, मनिहारी, सैदपुर, देवकली के खंड विकास अधिकारियों का वेतन बाधित किया गया है ।
रिपोर्टर संवाददाता –