एसडीओ ने बिजलेंस टीम के साथ मारा छापा, दर्जनों पर एफआईआर दर्ज
एसडीओ ने बिजलेंस टीम के साथ मारा छापा, दर्जनों पर एफआईआर दर्ज
सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर। विद्युत वितरण खण्ड चतुर्थ जमानिया के अंतर्गत उपखंड जमानिया के उपखंड अधिकारी लोकेश कुमार लोको ने विजिलेंस टीम के साथ ग्राम सभा हरपुर, मतसा में मॉर्निंग रेड किया, जिसमें मौके पर विद्युत चोरी करते हुए पांच लोगों को रंगे हाथ पकड़ा गया. इन लोगो के खिलाफ विजिलेंस थाना रौजा पर विद्युत चोरी में एफआईआर दर्ज कराई गई. वही 18 विद्युत उपभोक्ताओं की विद्युत बकाया पर पोल से लाइन डिस्कनेक्ट करके विद्युत बकाया पर धारा 138B में एफआईआर दर्ज किया गया एवं 12 उपभोक्ताओं का मीटर घर से बाहर किया गया तथा बाईस विद्युत उपभोक्ताओं के यहां अन्मिटर्ड पर नए मीटर स्थापित किया गया तथा पांच लोगों का विधा परिवर्तन किया गया । इस दौरान मौके का निरीक्षण करने अधिशाषी अभियंता गोपीचंद भास्कर भी पहुंचे, उन्होंने बकायेदार उपभोक्ताओं को आगाह करते हुए अपील किया कि जिस उपभोक्ताओं का पांच हजार से ऊपर के बकाया बिल है वे लोग तत्काल एकमुश्त समाधान योजना का लाभ लेते हुए अपना पंजीकरण कराकर बकाया बिल यथाशीघ्र जमा कर दे अन्यथा की स्थिति में बकायेदार उपभोक्ताओं के ऊपर विद्युत चोरी, बकाया बिल पर एफआईआर दर्ज कराकर राजस्व विभाग द्वारा वसूली कराई जाएगी. अगर उसके बाद भी बकाया बिल जमा नहीं हुआ तो जल्द ही नोटिस भेजकर संपति कुर्क करके जब्तिकरण करके की कार्यवाही की जाएगी. चेकिंग टीम में अवर अभियंता इंद्रजीत पटेल सहित निविदा कर्मी अनिल सिंह,रितेश सिंह, जन्नत खान एवं बिजिलेंस टीम मौके पर मौजूद रहे ।
रिपोर्टर संवाददाता –