एसपीएस इंग्लिश स्कूल महेंगवा के वार्षिक खेल प्रतियोगिता का सम्मान समारोह हुआ संपन्न
एसपीएस इंग्लिश स्कूल महेंगवा के वार्षिक खेल प्रतियोगिता का सम्मान समारोह हुआ संपन्न
सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर – मरदह ब्लॉक क्षेत्र में स्थित एसपीएस इंग्लिश स्कूल महेंगवा ने 27, 28 और 29 नवंबर 2024 को स्कूल के खेल के मैदान में छात्रों के लिए वार्षिक खेल दिवस 2024 – 25 मनाया गया । जो अधूरा पड़े कार्यक्रम को आज दिन शनिवार में कबड्डी में लड़को के वर्ग में ब्लू हाउस (प्रथम) और रेड हाउस (द्वितीय) स्थान प्राप्त किये । तथा लड़कियों के वर्ग में ब्लू हाउस (प्रथम) और येलो हाउस (द्वितीय) स्थान प्राप्त किये । ऐसे ही खो खो और अलग अलग खेल में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिए , विभिन्न खेलों के विजेताओं को पदक और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । यह वार्षिक खेल दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया है । इस खेल प्रतियोगिता में सभी छात्र – छात्राओं ने बड़े उत्साह पूर्वक खेल में शामिल हुए । जिसमें स्कूल के खेल विभाग द्वारा विभिन्न खेल कार्यक्रम आयोजित किए गए थे । जिसमें छात्रों ने अपनी रुचि के अनुसार भाग लिया । इस प्रतियोगिता में विभिन्न खेल खेले गए , जिनमें कराटे , शॉटपुट , लंबी कूद , खो – खो , कबड्डी , जलेबी दौड़ , मार्बल और चम्मच दौड़ आदि शामिल थे । सभी सदनों को उनके प्रदर्शन के आधार पर अंक दिए गए । इस प्रतियोगिता को समाप्त करने के बाद आज दिन शनिवार को स्कूल में ईनाम वितरण समारोह भी कराया गया । जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में मरदह थाना के इंस्पेक्टर विजय प्रताप सिंह रहे । इस सम्मान समारोह के दौरान सभी बच्चों को अपने विचारों से उनकी प्रतिभा को इस ऊचाई तक पहुंचने के लिए स्कूल को ह्रदय से धन्यबाद ज्ञापन किए । तत्पश्चात मुख्य अतिथि मरदह थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह इंस्पेक्टर को विद्यालय के चेयरमैन डॉ अनिल चौहान ने माल्यार्पण करते हुए , सप्रेम साल देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि सुजीत कुमार सिंह (पत्रकार) सहित सुभाष कुमार के साथ स्कूल के अध्यापकगण राधेश्याम चौहान, श्यामलाल यादव, ललित, सुजीत, यशवंत, सुनीता, मनीषा, कविता, ममता, आराधना, मोनिका, सूची, नेहा, रागिनी, पूजा, आदि मौजूद रहे । इस कार्यक्रम के अंत में सुनील चौहान ने आए हुए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया ।
रिपोर्टर संवाददाता –