एस.टी.एस. इंटरनेशनल स्कूल कबीरपुर में सीबीएसई बोर्ड के टॉपर छात्र हुए सम्मानित

एस.टी.एस. इंटरनेशनल स्कूल कबीरपुर में सीबीएसई बोर्ड के टॉपर छात्र हुए सम्मानित
सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर – मरदह क्षेत्र में स्थित एस.टी.एस. इंटरनेशनल स्कूल कबीरपुर में बिते दिन सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक पाने वाले मेधावियों को आज विद्यालय प्रबंधन द्वारा सम्मानित किया गया । जिसमें विद्यालय के (प्रबन्धक) विशाल सिंह व (प्रिंसिपल) प्रतिष्ठा सिंह द्वारा ऐसे छात्राओं को मिठाई खिलाकर सम्मानित किया । जिन्होंने स्कूल का नाम रोशन किया है । इसमें हाई स्कूल में अभिनव सिंह 90.2 % अंक पाकर (प्रथम स्थान) , आशुतोष कुमार दुबे 84.8 %, अंक पाकर (द्वितीय स्थान) , सृष्टि चौहान 79 % अंक प्राप्त कर (तृतीय स्थान) व अनुष्का पांडेय 74.4 % अंक पाकर (चतुर्थ स्थान) वाले मेधावी छात्र- छात्राओं को सम्मानित किया गया । जबकि विद्यालय के (प्रबंधक निदेशक) विशाल सिंह ने कहा कि इस वर्ष परीक्षा परिणाम शत् प्रतिशत रहा । जिससे उनको प्रसन्नता की अनुभूति हो रही है । इस विद्यालय की (प्रिंसिपल) प्रतिष्ठा सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए , कहा कि उनकी कड़ी मेहनत से न केवल उनका बल्कि उनके माता-पिता और शिक्षकों का भी नाम रोशन हुआ है । उन्होंने छात्रों से आगे भी इसी लगन से पढ़ाई करने और देश का नाम रोशन करने का आवाहन किया । इस मौके पर विद्यालय के ज्ञानप्रकाश सिंह , सुनीता यादव , गौतम , सरस्वती , मिनाक्षी , सिमरन जयसवाल सहित सभी लोगों ने छात्र- छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना किया ।
रिपोर्टर संवाददाता –