ऐसा दुस्साहस ! टच होने पर भड़क गए बाइक सवार, फूंक डाला ट्रक
ऐसा दुस्साहस! टच होने पर भड़क गए बाइक सवार, फूंक डाला ट्रक
सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर में मामूली बात पर दबंग बाइक सवारों ने ट्रक में आग लगा दी, जिससे ट्रक जलकर खाक हो गया । ड्राइवर और क्लीनर ने किसी तरह अपनी जान बचाई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया । लेकिन ट्रक चालक ने दबंगों के डर से अब तक पुलिस में शिकायत नहीं की है । उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में दबंगई की चौंकाने वाली घटना सामने आई है । जहां एक बाइक सवार ने गुस्से में आकर एक ट्रक को आग के हवाले कर दिया । इस घटना में ट्रक पूरी तरह से जलकर खाक हो गया । जबकि ट्रक चालक और क्लीनर किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रहे. घटना से इलाके में दहशत फैल गई. आग की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई
मामला गाजीपुर के जमानिया इलाके का है , जहां सोमवार रात को रेलवे क्रॉसिंग के पास सड़क पर चलते समय ट्रक से बाइक सवार का हल्का टच हो गया, जिसके बाद बाइक सवार इतना गुस्से में आ गए कि उन्होंने ट्रक में आग लगा दी. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग इस तरह की दबंगई पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं ।
बहस की और गाली-गलौज से बढ़ी बात –
ट्रक चालक सुभाष मिर्जापुर से गिट्टी लेकर सिवान जा रहे थे. जैसे ही वह रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंचे और ट्रक की ब्रेक लगाई, एक बाइक सवार उनकी ट्रक से टकरा गया. टक्कर से बाइक का अगला हिस्सा थोड़ा क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे बाइक सवार को गुस्सा आ गया. बाइक सवार ने ट्रक चालक से बहस की और उसे गाली-गलौज किया. ट्रक चालक ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन मामला बढ़ता चला गया
इसके बाद बाइक सवार ने पास के गांव के कुछ लोगों को फोन किया और देखते ही देखते वह लोग ट्रक के पास पहुंच गए. बाइक सवार और उनके साथियों ने ट्रक में आग लगा दी, जिससे ट्रक में आग की लपटें उठने लगीं. ट्रक चालक और क्लीनर को जब तक यह एहसास हुआ, तब तक आग काफी फैल चुकी थी. वे किसी तरह ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाने में सफल हुए ।
आग पर काबू पाने की कोशिश –
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस और अग्निशमन विभाग मौके पर पहुंचे. उन्होंने आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मेहनत की और दो से तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग को बुझाया. हालांकि, ट्रक पूरी तरह से जलकर खाक हो गया.
नहीं की पुलिस से शिकायत-
हालांकि ट्रक चालक सुभाष ने मीडिया को अपनी आपबीती सुनाई, लेकिन वह दबंगों के डर से अब तक पुलिस में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं करवा पाए हैं । उनका कहना है कि उन पर दबंगों का इतना डर है कि वह अब तक पुलिस के पास शिकायत करने की हिम्मत नहीं जुटा पाए हैं । स्थानीय पुलिस का कहना है कि यदि उन्हें इस मामले में तहरीर मिलती है , तो वे उचित कार्रवाई करेंगे ।
रिपोर्टर संवाददाता –