उत्तर प्रदेश

गांव मे बेहतर सामुदायिक शौचालय बनाने वाले ग्राम प्रधान सहित सेग्रेटरी व केयरटेकर को डीपीआरओ ने किया सम्मानित 

मानवाधिकार दिवस पर चलाए जा रहे , अभियान “वर्ड टॉयलेट- डे 2024” हुआ आयोजन

रिपोर्टर – सुजीत कुमार सिंह

गांव मे बेहतर सामुदायिक शौचालय बनाने वाले ग्राम प्रधान सहित सेग्रेटरी व केयरटेकर को डीपीआरओ ने किया सम्मानित

खबर गाजीपुर जिले से है । जहां विश्व शौचालय दिवस 19 नवंबर 2024 से लेकर मानवाधिकार दिवस 10 दिसंबर    2024 तक चलाए जाने वाले वर्ड टॉयलेट-डे 2024 अभियान  के समापन पर आज दिन मंगलवार को विकास भवन के सभागार में जिला पंचायत राज अधिकारी अंशूल मौर्य के    नेतृत्व में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था ।    जिसमें सामुदायिक शौचालय की मरम्मत , रंगाई – पुताई , क्रियाशीलता में सबसे अच्छा कार्य करने वाले प्रत्येक ब्लॉक     के एक ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान सहित सचिव व केअरटेकर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । इस मौके पर लगभग 15 लोगों को सम्मानित किया । तथा शेष सभी लोगों  को अवगत कराया गया कि आप सभी लोग भी अपने अपने सामुदायिक शौचालय की पूर्ण निर्माण कर साफ़ सफाई व   रंगाई पुताई कर स्वच्छ रखें । ताकि आप सभी लोगों को भी सम्मानित किया जा सके ।

रिपोर्टर संवाददाता –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button