गाज़ीपुर पुलिस ने जौनपुर व आशापुर चौकी वाराणसी में NBW के वांछित अभियुक्त आशिष सिंह के घर जाकर नोटिस किया चश्पा

गाज़ीपुर पुलिस ने जौनपुर व आशापुर चौकी वाराणसी में NBW के वांछित अभियुक्त आशिष सिंह के घर जाकर नोटिस किया चश्पा
सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर – पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे , अभियान के तहत मु.आ.सं. 274 /24 धारा 8/20/ 29/60 NDPS एक्ट थाना चन्दवक जनपद जौनपुर के वांछित अभियुक्त आशीष सिंह पुत्र स्वर्गीय अशोक सिंह निवासी ढरवा (ढारवा) थाना मेहनाजपुर जिला आजमगढ़ एवं लोहिया नगर कॉलोनी चौकी आशापुर थाना सारनाथ जनपद वाराणसी के विरुद्ध दिनांक 7.3.2025 को माननीय न्यायालय जौनपुर द्वारा NBW जारी किया गया । इस वांछित अभियुक्त के उपस्थित न होने पर माननीय न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश द्वितीय महोदय द्वारा दिनांक 7.7.2025 को 84 BNSS की उद्घोषणा जारी किया गया है । उक्त नोटिस को दिनांक 13.7.2025 को अभियुक्त आशीष उपरोक्त के घर पर ताला बंद होने के कारण उनके बगल के राजेश कुमार सिंह पुत्र जगदीश सिंह व अन्य लोगों के समक्ष माननीय न्यायालय के आदेश अभियुक्त के घर के मेन दरवाजे पर मुनादी कराकर नोटिस चस्पा किया गया । तथा चौकी आशापुर में नोटिस बोर्ड पर भी नोटिस की एक प्रति चश्पा किया गया । इस मामले में दविश देने वाली पुलिस टीम में (प्रभारी निरीक्षक) सुरेंद्रनाथ सिंह , (उपनिरीक्षक) आदित्य नारायण सिंह , (हेड कांस्टेबल) मुस्लिम अंसारी , (कांस्टेबल) देवानंद , (कांस्टेबल) अमित चौरसिया , (कांस्टेबल) इंद्रपाल सिंह सहित (उपनिरीक्षक) अनिल कुमार व (हेड कांस्टेबल) विनोद कुमार थाना सारनाथ वाराणसी के लोग मौजूद रहे ।
रिपोर्टर संवाददाता –