गाजीपुर के सेंट जॉन्स स्कूल में चलाया गया साइबर जागरूकता अभियान
![](https://abs24news.in/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250205-WA0628-780x470.jpg)
गाजीपुर के सेंट जॉन्स स्कूल में चलाया गया साइबर जागरूकता अभियान
सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर – साइबर जागरूकता अभियान के तहत आज दिन बुधवार को सेंट जॉन स्कूल गाजीपुर में बच्चों को जागरूकता अभियान चलाया गया । जिसमें साइबर थाना के प्रभारी अशोक कुमार मिश्रा के नेतृत्व में ( कांस्टेबल ) शिव प्रकाश यादव , (कांस्टेबल ) दीपक पटेल , (कांस्टेबल) शिवम सिंह के नेतृत्व में सभी बच्चों को साइबर जागरूकता अभियान के क्रम में महिलाओं एवं बच्चों के प्रति हो रहे , साइबर अपराध के प्रोफाइल बनाना या हैंग करना , साइबर ब्लैकमेलिंग , व धमकी , डेटिंग एप्स फ्रॉड, वित्तीय धोखाधड़ी , सहित गेमिंग के माध्यम से होने वाले अपराध व साइबर भ्रमिक , यौन शोषण इत्यादि से बचने के समस्त बच्चों एवं बच्चों को उपाय बताया गया तथा विद्यालय में उपस्थित सभी छात्रों को साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी भी दिया गया । इस मौके पर प्रिंसिपल आनंद यू , (वाइस प्रिंसिपल) मुकेश , आनंद प्रतीक इत्यादि लोग मौजूद रहे ।
रिपोर्टर संवाददाता –