ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की छापेमारी में मिठाई की 3 दुकानों से 37 घरेलू सिलिंडर बरामद होने पर 3 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की छापेमारी में मिठाई की 3 दुकानों से 37 घरेलू सिलिंडर बरामद होने पर 3 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर सैदपुर। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर सब्बनवाड द्वारा नगर में मिठाईयों की दुकानों पर की गई औचक छापेमारी में मौके पर 3 दुकानों की फैक्ट्रियों से बरामद कुल 37 घरेलू उपयोग वाले एलपीजी सिलिडंरों की बरामदगी के बाद आपूर्ति निरीक्षक की तहरीर पर 3 संचालकों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने छापेमारी की थी। जिसमें मिठाईयों का नमूना चेक करने के साथ ही सफाई आदि की व्यवस्था देखी थी। तभी उन्होंने सबसे पहले मां काली स्वीट्स की फैक्ट्री में देखा कि मिठाई बनाने के लिए कॉमर्शियल की जगह घरेलू उपयोग वाले कुल 29 भरे व खाली सिलिंडर रखे हुए थे। वहां से वो जय मां काली स्वीट्स पर पहुंचे तो वहां भी उन्हें कॉमर्शियल की जगह घरेलू सिलिंडर उपयोग होते हुए मिले। इसके बाद तीसरी दुकान की फैक्ट्री में भी यही हाल मिला। मौके पर पहुंचे आपूर्ति निरीक्षक श्याममोहन ने तत्काल सभी 37 घरेलू सिलिंडरों को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही की। इसके बाद उन्होंने तीनों दुकानों के संचालकों के खिलाफ तहरीर दी, जिसके बाद आवश्यक धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाल योगेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
रिपोर्टर संवाददाता –