प्रदर्शन के दौरान महिला कांस्टेबिल ने एक कार्यकर्त्ता को जड़े कई थप्पड़ ।

सुभासपा कार्यकर्त्ताओं ने एआईएमआईएम के खिलाफ किया प्रदर्शन ।
एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली का फूंका पुतला ।
रिपोर्टर – सुजीत कुमार सिंह
शौकत अली के विवादित बयान के खिलाफ डीएम एसपी ऑफिस पर हुई प्रदर्शन ।
प्रदर्शन के दौरान महिला कांस्टेबिल ने एक कार्यकर्त्ता को जड़े कई थप्पड़ ।
एंकर – गाजीपुर – जहां सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) ने AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के खिलाफ प्रदर्शन किया । जबकि पार्टी ने महाराजा सुहेलदेव पर दिए गए , उनके कथित विवादित बयान को लेकर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है । वही SBSP के (जिलाध्यक्ष) सुरेंद्र राजभर के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा । प्रदर्शनकारियों ने शौकत अली का पुतला भी फूंका ।AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने हाल ही में बहराइच में महाराजा सुहेलदेव के बारे में एक विवादित बयान दिया था । इसी बयान के विरोध में यह प्रदर्शन आयोजित किया गया । वही सुभासपा कार्यकर्ताओं ने शौकत अली के बयान पर कड़ी आपत्ति जताई । उन्होंने कहा कि इस तरह के बयान से उनकी भावनाएं आहत हुई हैं । और शौकत अली के खिलाफ सख्त कार्रवाई के साथ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए । इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं , जिन्होंने शौकत अली के बयान की निंदा की और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग का समर्थन किया । इस प्रदर्शन के दौरान एक महिला सिपाही ने एक सुभासपा कार्यकर्त्ता पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए , कई थप्पड़ भी जड़ दिए । जिससे चर्चा का विषय बना है ।
रिपोर्टर संवाददाता –