उत्तर प्रदेश

बिरनो ब्लांक प्रमुख के पिता जी का हुआ निधन

बिरनो ब्लांक प्रमुख के पिता जी का हुआ निधन

सुजीत कुमार सिंह

गाजीपुर। भाजपा नेता व बिरनो ब्लांक प्रमुख राजन सिंह के पिता विनय कुमार सिंह उम्र (82 वर्ष) का बिती मंगलवार       की रात्रि 2 बजे चिकित्सा के दौरान लखनऊ में निधन हो     गया । जिनका पार्थिव शरीर लखनऊ से पूर्वाह्न 11- 00 बजे उनके पैतृक निवास बिरनो थाना क्षेत्र के बद्धुपुर तथा वहां से अपराह्न में गाजीपुर नगर के सकलेनाबाद स्थित आवास पर दर्शनार्थ लाया गया । जबकि विनय कुमार सिंह अपने पिछे  पत्नी विमला सिंह सहित दो पुत्र व तीन पुत्रियों को छोड़ गए    हैं। इस दुःखद घटना की सूचना तथा बद्धूपुर निवास पर पार्थिव शव के पहुंचते ही लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा । इनके निधन की खबर से क्षेत्र   में शोक की लहर व्याप्त है । मुखाग्नि ज्येष्ठ पुत्र ब्लांक प्रमुख राजन सिंह ने दिया । इस मौके पर भाजपा ( जिलाध्यक्ष )  सुनील कुमार सिंह , ( एमएलसी ) विशाल सिंह “चंचल” ,   विनोद अग्रवाल , ( पूर्व चेयरमैन ) अरुण सिंह , रामनरेश कुशवाहा , जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि पंकज  सिंह “चंचल” , शशिकान्त शर्मा , कर्मवीर सिंह , अभिनव सिंह, अंशु सिंह , योगेश सिंह , प्रोफेसर हरिकेश सिंह , हिमांशु सिंह , ब्लॉक प्रमुख रेवतीपुर अजिताभ राय , चतुर्भुज चौबे , डा प्रदीप पाठक, ( ब्लॉक प्रमुख ) मुहम्मदाबाद अवधेश राय , राघवेंद्र  सिंह , अभिमन्नु सिंह “मन्नू” , धर्मेंद्र शर्मा , सत्येंद्र सिंह , विनोद गुप्ता , राजेश चौहान सहित भाजपा नेताओं ने श्मशानघाट  पहुंच कर शोक व्यक्त किया ।

रिपोर्टर संवाददाता –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button