मरदह पुलिस को मिली बड़ी सफलता । नरवर के पंचायत भवन से इनवर्टर बैट्री चोरी करने वाले दो चोरों को किया गिरफ्तार ।
मरदह पुलिस को मिली बड़ी सफलता । नरवर के पंचायत भवन से इनवर्टर बैट्री चोरी करने वाले दो चोरों को किया गिरफ्तार ।
नरवर में प्रधान की छबि को धूमिल करने के लिए चोरों ने ही किया था चोरी
रिपोर्टर – सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर – मरदह थाना क्षेत्र के नरवर ग्राम सभा में चोरों ने कुछ दिन पहले रात्रि में पंचायत भवन का ताला तोड़कर इनवर्टर , बैटरी सहित कई उपकरण लेकर फरार हो गए थे । जिसकी जानकारी प्रधान प्रतिनिधि अजय खरवार ने तत्काल मरदह थानाध्यक्ष को दिया था । वहीं पंचायत भवन में चोरी की सूचना मिलते ही मरदह थानाध्यक्ष ने मौके पर पुलिस प्रशासन को भेजकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन कर रहे थे । तभी पुलिस को सोर्सेज के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार कुछ संदिग्ध लोग नरवर ग्राम सभा के ही रहने वाले जिनका नाम रामदेव यादव एवं दिनेश कुमार (लाइनमैन) का नाम सामने आने पर पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर जब शक्ति से पूछताछ किया तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल करते हुए , बैटरी , इन्वर्टर सहित सभी उपकरण पुलिस के हवाले कर दिए । जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह पंचायत भवनों में चोरी की पहली घटना नहीं थी, विगत वर्षों से लगातार जिले में हर जगह पंचायत भवनों में सैकड़ो की संख्या में चोरी हो चुके हैं इनवर्टर बैटरी सहित तमाम उपकरण । मगर हर पंचायत भवनों की नसीब नरवर पंचायत भवन जैसी नहीं है कि थानाध्यक्ष मरदह योगेन्द्र सिंह के नेतृत्व में (एस.आई.) सैफ द्वारा चोरों को गिरफ्तार कर सभी सामान बरामद कर लिया जाए। यह पुलिस प्रशासन की सरहनी कार्य है , जिससे क्षेत्र में चर्चा की विषय बनी हुई है ।
रिपोर्टर संवाददाता –