मरदह पुलिस ने तीन चोरों को चोरी की गई , चार बाईकों के साथ किया गिरफ्तार
मरदह पुलिस ने तीन चोरों को चोरी की गई , चार बाईकों के साथ किया गिरफ्तार
सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर – मरदह थानाध्यक्ष योगेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस द्वारा आज दिन बुधवार को तीन शातिर चोरों के पास से चोरी की मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा । अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे , अभियान के क्रम में आज मरदह थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह के नेतृत्व में (उपनिरीक्षक) ओमप्रकाश यादव सहित (हेड कांस्टेबल) योगेंद्र नाथ तिवारी व (कांस्टेबल) रोहित सरोज द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों /वाहन की चेकिंग की जा रही थी कि अंबेडकर तिराहा अंडरपास कस्बा मरदह में वाहन चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल पर तीन व्यक्ति सवार होकर तेजी से गाजीपुर की तरफ से आने वाले नेशनल हाईवे के साइड लेने से आते हुए दिखाई दिए । जिनको पुलिस रोकने का इशारा किया तो तेजी से मोटरसाइकिल को पीछे मुड़कर भगाने का प्रयास कर रहे थे । जिसमें पुलिस टीम द्वारा बदमाश होने का शक होने पर दौड़ाकर अंबेडकर तिराहा अंडरपास पुल के नीचे गिरफ्तार कर लिया । तथा कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि हम सभी लोग मोटरसाइकिल चोरी का कार्य करते हैं । जिनके निशानदेही पर पावर हाउस के पास पुराने खंडहर के कमरे में चार चोरी की मोटरसाइकिल बरामद किया गया । इस मौके पर गिरफ्तार किए गए , चोरों में बृजभान उर्फ गोलू पुत्र सीताराम राजभर ग्राम दोहर थाना बिरनो सहित कृष्णा राजभर पुत्र लालमणि राजभर ग्राम रसूलाबाद थाना बिरनो गाजीपुर एवं शैलेश राजभर पुत्र मुन्ना राजभर ग्राम बदलिया थाना मरदह जिला गाजीपुर के खिलाफ मु. अ. सं. 175/2024 धारा 317(2) , 318(4) बी. यन. एस. थाना मरदह जिला गाजीपुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।
रिपोर्टर संवाददाता –