मरदह बैंक ऑफ़ इंडिया के मैनेजर द्वारा केक काटकर 120वा अवतरण दिवस मनाया गया

मरदह बैंक ऑफ़ इंडिया के मैनेजर द्वारा केक काटकर 120वा अवतरण दिवस मनाया गया
रिपोर्टर – सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर – आज बैंक ऑफ़ इंडिया के 120वे “अवतरण दिवस पर मरदह ब्लॉक क्षेत्र में स्थित बैंक ऑफ इंडिया के ब्रांच मैनेजर अमित कुमार सिंह ने अपने ग्राहकों के साथ व क्षेत्र के सम्मानित लोगों के बीच केक काटकर मनाया । इस मौके पर ब्रांच मैनेजर अमित कुमार सिंह ने कहा कि यह बैंक एक राष्ट्रीय कृत बैंक है , जो देश एवं विदेश में भी ग्राहकों को सेवा प्रदान करती है । वही कहा कि जो सरकार द्वारा योजनाए चलाई जा रही है, उन योजनाओं को सही ढंग से ग्राहकों को सेवा दी जाती है । प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत जन जन तक पहुंचाने का क्रियान्वयन किया गया है । तथा कहा की यह बैंक छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी योजनाओं को ग्राहकों तक पहुंचाने का प्रयास करती है । इस मौके पर ब्रांच के (फील्ड ऑफिसर) अरुंण यादव , (एडमिन इंचार्ज) दिवाकर वर्मा , (क्लर्क) प्रीति आनंद व प्राची राय सहित (दफ्तरी) मुन्ना प्रसाद कर्मचारियों द्वारा मनोज सिंह , श्रीकांत सिंह , अशोक पांडे , ने शिवमुनि देवी , जयप्रकाश सिंह “पंकज” , प्रभुनाथ चौहान , वेद प्रकाश , अरविंद सिंह सहित सुजीत कुमार सिंह (पत्रकार) एवं राहुल सिंह (पत्रकार) को बुके देकर सम्मानित किया ।
रिपोर्टर संवाददाता –