मरदह में बाल विकास परियोजना की (मुख्य सेविका) कुमारी देवी की विदाई समारोह हुआ संपन्न

मरदह में बाल विकास परियोजना की (मुख्य सेविका) कुमारी देवी की विदाई समारोह हुआ संपन्न
सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर – आज बाल विकास परियोजना मरदह की मुख्य सेविका के पद पर कार्यरत कुमारी देवी की आज दिन शुक्रवार को सेवा निवृत्त किया गया । जानकारी के अनुसार इस समारोह में उपस्थित (बाल विकास परियोजना अधिकारी) धनेश्वर राम ने अपने मुख्य सेविका के विदाई समारोह में पुष्प का गुच्छ देकर रामायण व छाता देते हुए , विदाई किया । और कहा कि हमारे मरदह ब्लॉक में ऐसे कर्मठ मुख्य सेविका का नौकरी से विदाई होने पर कमी तो महसूस जरूर होगा । लेकिन यह एक समाज की परम्परा है , जो नौकरी में जाएंगा वह एक दिन रिटायर्ड जरूर होगा । ऐसे में हम अपने समस्त कर्मचारियों के तरफ से इनकी उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं । वहीं कांति देवी (मुख्य सेविका) द्वारा माल्यार्पण करते हुए, इनके कार्यों की सराहना कर आने वाले समय में कार्य करने के लिए कमी होने की महसूस किया । तत्पश्चात (मुख्य सेविका) रामावती देवी ने माल्यार्पण करने के दौरान भावूक हो गई । इस विदाई समारोह में राधेश्याम यादव (प्रधान सहायक) , आलोक कुमार यादव (कनिष्ठ सहायक) , शांति देवी (सहायिका) , रिंकी सिंह (आंगनबाड़ी) , (कार्यकर्ती) लालसा देवी , ममता , गिरिजा देवी , जयंती पांडेय , सुमनलता , मंजूलता , संध्या देवी , रेखा देवी , सुशीला देवी , प्रभावती देवी , अंबिका , निशा चौबे , राधिका देवी इत्यादि लोगों ने इस विदाई समारोह में माल्यार्पण करते हुए , गिफ्ट देकर विदाई किया ।
रिपोर्टर संवाददाता –