महात्मा ज्योतिबा फुले पब्लिक स्कूल जगदीशपुर गाजीपुर में वार्षिक कला प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

महात्मा ज्योतिबा फुले पब्लिक स्कूल जगदीशपुर गाजीपुर में वार्षिक कला प्रदर्शनी का हुआ आयोजन
सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर – छात्रों में शिक्षा के साथ – साथ रचनात्मक कौशल विकसित करने के लिए महात्मा ज्योतिबा फुले पब्लिक स्कूल जगदीशपुर गाजीपुर में आज वार्षिक कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था । इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विद्यालय के (प्रबंधक) राजेश कुशवाहा एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में (सह- प्रबंधक) संध्या कुशवाहा के कर कमलो द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया । इस कला प्रदर्शनी में कक्षा 1 से 12वीं तक के छात्र छात्राओं ने अपने चित्रावलियों का प्रदर्शन किया । जिसमें कला के साथ-साथ आर्ट एंड क्राफ्ट से संबंधित कलाकृतियों में विराट कोहली का छवि चित्र ( अंशुमान राय ) , राइटर इवनिंग ( मसीरा सबा ) , अब्दुल कलाम जी पोर्ट्रेट ( आदित्य कुशवाहा) , पॉवर्टी ( साक्षी सिंह ) , एनेमी कैरक्टर ( अथर्व गुप्ता ) , मॉडना आर्ट ( शिवम यादव) , क्राफ्ट वर्क में म्यूजिशियन मॉडल ( शिवांगी) , तथा मयूर क्ले पॉट ( अंश यादव) आदि पर बनी चित्रावलियां मन को छू रही थी । इस कला प्रदर्शनी में लगाये गए , चित्रावलियों एवं कलाकृतियों का अवलोकन करते हुए , मुख्य अतिथि ने इस भव्य आयोजन के लिए छात्र- छात्राओं एवं शिक्षकों को बधाई देते हुए , अपने संदेश में कहा कि किस कला प्रदर्शनी में लगाई गई , चित्रावलियां व आर्ट एंड क्राफ्ट से जुड़ी कलाकृतियों के माध्यम से समाज को बदलने का अद्भुत प्रयास किया गया है । छात्रों के लिए कला प्रदर्शनियो का मुख्य उद्देश्य उनके अंदर कला के प्रति रूचि बढ़ाना , आत्मविश्वास बढ़ाना , रचनात्मक कौशल को विकसित करने के साथ -साथ भविष्य के करियर के लिए मजबूत आधार तैयार करना है । इस छात्र कला प्रदर्शनी के माध्यम से ही कला के मूल्य को समझते हैं, कला के बारे में सीखते हैं । तथा टीमवर्क व सहयोग जैसे कौशल भी विकसित करते हैं । इस अवसर पर विद्यालय के सह- प्रबंधक संध्या कुशवाहा ने कहा कि चित्रों के माध्यम से किसी भी भाव को व्यक्त करना बड़ा सरल एवं सहज होता है। इन कलाकृतियों में शिक्षा की पवित्रता स्पष्ट झलकती है। इस कला प्रदर्शनी का छात्र एवं अभिभावकों ने खूब लुफ्त उठाया । इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक सुरेश प्रसाद चौरसिया , हरि कुशवाहा , दिनकर सिंह , सरस्वती सिंह , संजीव अग्रहरी , महज बीन बानो , डॉ दीपिका , दीपक कुमार , राज नारायण कुशवाहा , अनुपमा वर्मा , महेश चौहान , कृष्णानंद तिवारी एवं समस्त शिक्षक गण एवं छात्र उपस्थित रहे । इस विद्यालय के (प्रधानाचार्य) सुदर्शन सिंह कुशवाहा ने मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त करते हुए , कहा कि शिक्षा की भाषा इतने सरल एवं सहज होती है कि शिक्षित एवं अशिक्षित बड़े ही सहजता से समझ लेते हैं , चित्रावलिया में प्राचीन व आधुनिक संस्कृतियों का अद्भुत तालमेल स्पष्ट रूप से झलकता है । जो छात्र कला से विभिन्न शैलियों और सांस्कृतिक इतिहास के बारे में सीखते हैं । जिससे उनकी समझ और रुचि बढ़ती है , यह कला छात्रों के लिए कैरियर के अवसर भी खोल सकती है । जिससे वे कला की दुनिया में अपनी जगह बना सकते हैं । इस कला प्रदर्शनी के आयोजन में कला शिक्षक डॉ. राजीव कुमार गुप्ता , धनलक्ष्मी वर्मा एवं अनिल कुमार सिंह कुशवाहा के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया । जिसमें बच्चों के योगदान की सराहना की गई । जबकि कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के उप प्रधानाचार्य राकेश पांडे जी ने किया ।
रिपोर्टर संवाददाता –