राष्ट्रीय साहित्यिक एवं सामाजिक संगठन साहित्य उन्नयन संघ द्वारा पवहारी मूक – वधिर एवं अंध विद्यालय में बच्चों को कॉपी – कलम का निःशुल्क किया गया वितरण

राष्ट्रीय साहित्यिक एवं सामाजिक संगठन साहित्य उन्नयन संघ द्वारा पवहारी मूक – वधिर एवं अंध विद्यालय में बच्चों को कॉपी – कलम का निःशुल्क किया गया वितरण
सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर – आज शहर के राय कॉलोनी स्टेशन रोड पर स्थित पवहारी मूक – वधिर एवं अंध विद्यालय में आज दिन मंगलवार को राष्ट्रीय साहित्यिक एवं सामाजिक संगठन साहित्य उन्नयन संघ के संरक्षक डा० राजेश सिँह एवं संस्थापक अध्यक्ष दिलीप कुमार चौहान “बागी” द्वारा दिव्यांग बच्चों को कॉपी – कलम का निःशुल्क वितरण किया गया । इस मौके पर बागी ने कहा कि मेरी अगुवाई में संस्था द्वारा अभी तक विभिन्न जनपदों के लगभग आठ हजार एक सौ पच्चीस जरूरतमंद बच्चों में किताब , कॉपी, कलम एवं अन्य सामग्री का निःशुल्क विवरण किया जा चुका है । जबकि एक लाख बच्चों में उक्त सामग्री के वितरण का निर्धारित लक्ष्य है , जिसको पूरा करने के लिए हम वचनबद्ध हैं । जिसमें गाजीपुर जिला इकाई के संरक्षक डॉक्टर राजेश सिंह ने बताया कि संस्था को किसी प्रकार का सरकारी अनुदान प्राप्त नहीं होता है , यह संस्था अपने सीमित निजी संसाधनों से प्रदेश के लगभग दस जिलों में लगातार साहित्य एवं समाज के उत्थान के लिए कार्य कर रही है । इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक मृगेंद्र राय , (प्रधानाध्यापिका) अर्चना राय , विद्यालय के शिक्षकों में प्रीति , चंदा , ज्योति , मनीष कुमार , मुकेश कुमार एवं कुमारी नंदिनी साहित कई वरिष्ठ लोग उपस्थित रहे ।
रिपोर्टर संवाददाता –