वेद इंटरनेशनल स्कूल बसुपुर में सड़क सुरक्षा अभियान माह का किया गया समापन
वेद इंटरनेशनल स्कूल बसुपुर में सड़क सुरक्षा अभियान माह का किया गया समापन
सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर – सैदपुर में स्थित वेद इंटरनेशनल स्कूल बासुपर में सड़क सुरक्षा माह का समापन समारोह आज दिन शुक्रवार को आयोजित किया गया था । जो विगत एक माह से चल रहे , सड़क सुरक्षा जागरूकता माह के समापन समारोह के लिए चयनित क्षेत्र के बासुपुर में स्थित वेद इंटरनेशनल स्कूल में समापन सम्पन्न हुआ । इस अवसर पर उप संभागीय परिवहन अधिकारी रमेश चंद श्रीवास्तव ने अपने सहकर्मियों राजेश सिंह ( वरिष्ठ सहायक ) एआरटीओ , विनय सिंह और रियाज अंसारी (डी.बी.ए.) गाज़ीपुर के साथ विशेष रूप से उपस्थित रहे । इस मौके पर स्थित स्कूल के प्रबंध/ निदेशक पंकज प्रकाश श्रीवास्तव एवं चीफ वाइस प्रिंसिपल रितेश कुमार मिश्र द्वारा आरटीओ रमेश चंद्र श्रीवास्तव सहित उनके सहयोगी को अंग वस्त्र व पुष्प हार पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया गया । उक्त कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह , विद्यार्थियों, अध्यापकों और स्कूल वाहन चालको को संबोधित करते हुए , क्षेत्रीय अधिकारी ने सड़क सुरक्षा के महत्व, यातायात नियमों तथा सुरक्षित परिवहन प्रणाली के बारे में जागरूक किया । उन्होंने सड़क पर सतर्कता बरतने, हेलमेट व सीट बेल्ट के उपयोग तथा ट्रैफिक नियमों के पालन पर जोर दिया । इस मौके पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए , उन्होंने विद्यार्थियों को अपने परिजनों को हेलमेट पहनने, नशे में वाहन न चलाने तथा वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात न करने के लिए प्रेरित करने का और १८ वर्ष से कम उम्र के बच्चों को वाहन न चलाने अनुरोध किया । इस कार्यक्रम के अंत में स्कूल प्रबंधन ने इस जागरूकता अभियान का हिस्सा बनाने के लिए उपसंभागीय परिवहन अधिकारियों का आभार व्यक्त किया । उक्त अवसर पर उपस्थित छात्रों को संबोधित करते हुए , प्रबंध निदेशक वेद इंटरनेशनल स्कूल को समापन समारोह के लिए चुने जाने को विद्यालय परिवार के लिए गर्व का अवसर कहा तथा इसके लिए परिवहन अधिकारियों का आभार व्यक्त किया । इस समापन अवसर पर छात्रों को सड़क सुरक्षा की शपथ भी दिलाई गई । उक्त कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के दीपक श्रीवास्तव , चंदन सिंह , शैलेश श्रीवास्तव , पूनम श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे ।
रिपोर्टर संवाददाता –