उत्तर प्रदेश

शराबी दामाद ने ससुर को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, घरेलू कलह बना खूनी संघर्ष

 

शराबी दामाद ने ससुर को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, घरेलू कलह बना खूनी संघर्ष

सुजीत कुमार सिंह

गाजीपुर –  बिरनो थाना क्षेत्र के बिहरा गांव में बिती रात को एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई । जहां शराब  के नशे में धुत एक दामाद ने मामूली कहासुनी के बाद अपने ससुर गुदड़ी राम की लाठी से पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या     कर दी । इस मृतक की पहचान 65 वर्षीय गुदरी राम के रूप   में हुई है । जो गांव के सम्मानित बुजुर्ग थे । जब आरोपी की पहचान संजय राम (42 वर्ष) निवासी बैरान, थाना मुहम्मदाबाद के रूप में हुई है । जो बीते चार महीनों से अपनी पत्नी और बच्चों के साथ ससुराल में ही रह रहा था । जानकारी के अनुसार ग्रामीणों सहित परिजनों ने बताया कि संजय शराब का लती    था । और अक्सर नशे की हालत में झगड़े करता था । इस घटना वाली रात भी वह नशे में धुत था । और किसी पारिवारिक मुद्दे को लेकर गुदरी राम से बहस करने लगा । तो बात इतनी बढ़   गई कि संजय ने आपा खो दिया और घर में रखी लाठी से गुदरी राम के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए । जिसमें घायल गुदरी राम को आनन-फानन में स्थानीय चिकित्सक के पास ले जाया गया । जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया । लेकिन रात भर उनकी हालत बिगड़ती रही और आज दिन रविवार सुबह करीब 6:30 बजे उनकी मृत्यु हो गई । सूचना मिलते ही मृतक की बेटी रेश्मी देवी ने पुलिस को 112 नंबर    पर कॉल कर जानकारी दी । इस  घटना की जानकारी मिलते   ही बिरनो थानाध्यक्ष बालेंद्र कुमार मौके पर टीम के साथ पहुंचे । और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा । तत्पश्चात क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद अनिल चंद तिवारी ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और परिजनों से घटना की जानकारी ली । जबकि मृतक के पुत्र मुन्ना राम की तहरीर पर बिरनो पुलिस ने आरोपी संजय राम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है । पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है ।

रिपोर्टर संवाददाता –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button