उत्तर प्रदेश

शारदा हॉस्पिटल जंगीपुर में जच्चा- बच्चा की हुई मौत , परिजनों द्वारा संचालक पर लगाया गंभीर आरोप।

 

शारदा हॉस्पिटल जंगीपुर में जच्चा- बच्चा की हुई मौत , परिजनों द्वारा संचालक पर लगाया गंभीर आरोप।

रिपोर्टर – सुजीत कुमार सिंह

गाज़ीपुर –  जहां जंगीपुर थाना क्षेत्र के सहादतपुर में स्थित  शारदा हॉस्पिटल में मंगलवार को देर रात में गर्भवती महिला ज्योति कश्यप (निवासी लावा, थाना नोनहरा) जो 8 माह की गर्भवती थी । उनकी मौत हो गई है । गर्भवती महिला ज्योति कश्यप की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन विरेंद्र यादव पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए , कहा कि ब्लड की व्यवस्था के नाम पर समय गवाया गया और प्रसव के दौरान उचित इलाज नहीं दिया गया । जिसके कारण गर्भवती महिला की मौत हो गई है । वहीं मृतका के पति जुगनू कश्यप    ने बताया कि रविवार को पत्नी को पेट दर्द होने के कारण यहां शारदा हास्पिटल सहादतपुर में भर्ती कराया गया था । लेकिन डॉक्टरों ने ऑपरेशन की तैयारी कर दो यूनिट ब्लड की मांग किया था । जिसमें जुगनू दिल्ली से लौटकर निजी अस्पताल     से 12,000 रुपये खर्च कर ब्लड खरीद कर लाए , लेकिन मंगलवार को देर शाम में हालत बिगड़ने पर महिला को मऊ   रेफर कर दिया गया । वहां पहुंचते ही उसे मृत घोषित कर    दिया गया । जबकि परिजनों को जानकारी होने पर घटना के बाद ग्रामीणों और परिजनों ने शारदा हॉस्पिटल सहादतपुर में जमकर नारेबाजी किया । वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर   भीड़ को शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । जबकि आक्रोशित लोगों ने हॉस्पिटल संचालक और डॉक्टरों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग किया है । इस मामले की जानकारी जब जंगीपुर (थाना प्रभारी) विवेक कुमार तिवारी से लिया गया उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी   हुई है , पिडिता द्वारा तहरीर मिलने पर जांच की जाएगी । देर रात तक अस्पताल के बाहर भारी पुलिस बल तैनात रहा और लोग न्याय की मांग करते रहे । वहीं इस मामले की जानकारी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सुनील पांडेय से लिया गया तो   उन्होंने बताया कि इस मामले की जानकारी हुई है , जबकि हास्पिपल संचालक के हास्पिटल की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी ।

रिपोर्टर संवाददाता –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button