सड़क दुर्घटना में नाती की हुई मौत, दादा गंभीर रूप से हुए घायल
सड़क दुर्घटना में नाती की हुई मौत, दादा गंभीर रूप से हुए घायल
सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर । सुहवल थाना के अंतर्गत मेदनीपुर शिवगंगा ढाबा के समीप दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई । वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया । मिली जानकारी के मुताबिक दोनों व्यक्ति जमानियां से चलकर मोटरसाइकिल से अपने घर जा रहे थे । इसी दौरान अनियंत्रित पिकअप मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मारने की वजह से बाइक चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई । जबकी बाइक सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया । वही घटना स्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई । स्थानीय लोगों के द्वारा सुहवल पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दिया गया । सूचना के बाद घटनास्थल पर एंबुलेंस से घायल व्यक्ति को मेडिकल कॉलेज गोराबाजार लाया गया । जहां हॉस्पिटल के चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार चल रहा है । इसके बाद घायल परिवार वालों को पुलिस द्वारा सूचना दी गई । सूचना के बाद मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे , जहां परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है । वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला मेडिकल कॉलेज गाजीपुर मर्चरी हाउस भेज दिया । दोनों व्यक्ति की पहचान थाना नंदगंज के अंतर्गत सिहोरी (असरतुआ) गांव के निवासी के रूप में हुई है । घायल व्यक्ति विशुन और मृतक व्यक्ति बिरेंद्र के रूप में नाती व दादा दोनो की पहचान हुई है। वहीं सुहवल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी गई है ।
रिपोर्टर संवाददाता –