उत्तर प्रदेश

सम्पूर्णता अभियान सम्मान समारोह” एवं विकास भवन परिसर में “आकांक्षा हाट” का हुआ आयोजन

सम्पूर्णता अभियान सम्मान समारोह” एवं विकास भवन परिसर में “आकांक्षा हाट” का हुआ आयोजन

रिपोर्टर – सुजीत कुमार सिंह

गाजीपुर –  नीति आयोग द्वारा चयनित आकान्क्षात्मक विकास खण्ड कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद स्तर पर आज शुक्रवार को विकास भवन सभागार में “सम्पूर्णता अभियान सम्मान समारोह” एवं विकास भवन परिसर में “आकांक्षा हाट” का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि सपना सिंह (अध्यक्ष) जिला पंचायत गाजीपुर रही । इस कार्यक्रम का आयोजन भारत सरकार व राज्य सरकार के निर्देश के क्रम में किया गया । इस कार्यक्रम  का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सपना सिंह द्वारा  दीप प्रज्जवलित कर किया गया । तदोपरांत (मुख्य अतिथि) सपना सिंह व (मुख्य विकास अधिकारी) संतोष वैष्य द्वारा आकांक्षा हाट में विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गए , स्टाल का निरीक्षण करते हुए , स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार किये गए , उत्पादों   की प्रशंसा की गयी साथ ही उनका उत्साहवर्धन किया गया । सर्वप्रथम सम्पूर्णता अभियान सम्मान समारोह में डा. मो.   तारिक जेयाद , सीएम फेलो विकास खण्ड-विरनो व विवेक सिंह, सीएम फेलो विकास खण्ड- वाराचंवर द्वारा सम्पूर्णता अभियान के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी । जबकि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए , उपायुक्त स्वतः रोजगार  विजय कुमार यादव द्वारा कहा गया कि सम्पूर्णता अभियान सम्मान समारोह केवल उपलब्धियों का उत्सव नहीं है। यह सहयोगात्मक शासन की भावना, क्षेत्रीय टीमों के लचीलेपन  और भारत की विकास गाथा को गति देने वाले प्रत्येक समुदाय की आकांक्षापूर्ण ऊर्जा का उत्सव है । वही सम्पूर्णता अभियान सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए , (मुख्य विकास अधिकारी) संतोष कुमार वैश्य द्वारा अवगत कराया गया कि आकान्क्षात्मक विकास खण्डों में विगत वर्ष 01 जुलाई 2024 से 30 सितम्बर 2024 तक कुल 03 थीम के अंतर्गत कुल 06 पैरामीटरों को संतृप्त किये जाने के उद्देश्य से सम्पूर्णता अभियान चलाया गया था । जिसमें सम्बन्धित विभागों के अधिकारी एवं फ्रंटलाइन वर्करों के अथक प्रयास से विकास खण्ड- वाराचंवर   में कुल 03 एवं विकास खण्ड- विरनो में  कुल 05 पैरामीटरों  को संतृप्त किया गया । जिसमें स्वास्थ्य एवं पोषण के चार एवं कृषि व एन.आर.एल.एम. के 01-01 पैरामीटर सम्मिलित रहे। तथा सम्बन्धित विभागों के अधिकारी एवं फ्रंटलाइन वर्करों के उत्साहवर्धन हेतु भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा सम्पूर्णता अभियान सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है ।    इस सम्पूर्णता अभियान सम्मान समारोह क्षेत्र- स्तरीय लचीलेपन , अंतर- विभागीय सहयोग और सामुदायिक भावना का उत्सव  है , जो आकांक्षी क्षेत्रों में परिवर्तन को बढ़ावा देता है । तत्पश्चात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए , सपना सिंह (अध्यक्ष) जिला पंचायत ने कहा कि आकांक्षी ब्लॉकों में हो रहे , विकासात्मक प्रयास वास्तव में सराहनीय हैं । ऐसे अभियान जमीनी स्तर पर वास्तविक बदलाव को दर्शाते हैं । संपूर्णता अभियान जैसी  पहल जिला और ब्लॉक स्तर पर टीमों की इस मॉडल के प्रति प्रतिबद्धता और समर्पण का प्रमाण है । जबकि यह अन्य क्षेत्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा विकास खण्ड विरनो एवं वाराचंवर के विकास खण्ड स्तरीय अधिकारी व सीएम फेलो को मेडल व प्रशस्ति पत्र व फ्रंटलाइन वर्करों यथा ए0 एन0 एम0, सी0 एच0 ओ0, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मनित किया गया । इस कार्यक्रम में (जिला विकास अधिकारी)  सुभाष चन्द्र सरोज  द्वारा धन्यवाद ज्ञापित करते हुए , कार्यक्रम का समापन किया गया । इस कार्यक्रम में परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य  विकास अभिकरण व विभिन्न विभागों के अधिकारी गण व फ्रंटलाइन वर्कर उपस्थित रहे ।

रिपोर्टर संवाददाता –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button