उत्तर प्रदेश

सरजू पाण्डेय पार्क में सभा कर प्रधानमंत्री , मुख्यमंत्री सहित अन्य को जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा गया ज्ञापन।*

*पुरानी पेंशन बहाली के लिए बाइक जुलूस निकालकर कर्मचारियों ने झोंकी ताकत*

@ *बिकास भवन से विशाल मोटर साइकिल जुलूस निकाला*

@ *बाइक जुलूस में पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. मंजेश पटेल, महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रामलाल यादव, ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष क्रांति सिंह भी रहे शामिल।*

@ *सरजू पाण्डेय पार्क में सभा कर प्रधानमंत्री , मुख्यमंत्री सहित अन्य को जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा गया ज्ञापन।*

@ *कर्मचारी नेताओं ने कहा कि पुरानी पेंशन के अतिरिक्त कोई पेंशन योजना स्वीकार नहीं।*

@ *हमे नई और तुम्हे पुरानी, नहीं चलेगी यह मनमानी के नारों से गूंजा आकाश*

सुजीत कुमार सिंह

गाजीपुर – पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के आह्वान      पर , राज्य कर्मचारी महा संघ के जिलाध्यक्ष बालेंद्र त्रिपाठी  के नेतृत्व में आज दिन सोमवार को एक विशाल बाइक जुलूस बिकास भवन से निकाल कर शहर के विभिन्न मार्गों  से होते हुए , जिला मुख्यालय स्थित सरजू पाण्डेय पार्क पहुंचा । जहां विरोध प्रदर्शन, सभा कर जिलाधिकारी के प्रतिनिधि को एक सूत्रीय पुरानी पेंशन बहाली का ज्ञापन सौंपा गया । जिसमें कर्मचारी अपने हाथों में पुरानी पेंशन बहाली से संबंधित स्लोगन, लेकर सरकार विरोधी नारे   लगाते हुए , सरजू पाण्डेय पार्क में पहुंचे , उक्त सभा को राष्ट्रीय अध्यक्ष ने संबोधित करते हुए , कहा कि पुरानी    पेंशन के अतिरिक्त हमे कोई भी अन्य पेंशन किसी भी   हालत में स्वीकार नहीं होगा । तत्पश्चात राज्य कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रामलाल यादव ने कहा कि राज नेताओं को पुरानी और कर्मचारियों शेयर बाजार पर आधारित नई पेंशन देना अन्याय पूर्ण है। ग्रामीण पंचायत सफाई कर्मचारी संघ  के प्रदेश अध्यक्ष क्रांति सिंह ने अपने संबोधन में समस्त कर्मचारी शिक्षक संघ के लोगों से आपसी मतभेद भुला कर एक जुट होकर एक साथ आन्दोलन करने की अपील किया । स्थानीय स्तर पर उक्त आंदोलन को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ,ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ, पी डब्लू डी मिनिस्टियल कर्मचारी संघ, डिप्लोम इंजीनियर्स   महा संघ, सिंचाई संघ ,बिकास भवन कर्मचारी संघ , उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ, महा विद्यालय कर्मचारी संघ, ग्राम बिकास अधिकारी संघ , सेवा निवृत कर्मचारी एवं पेंशनर्स ऐशो सहित कई दर्जन कर्मचारी संगठनों में भारी संख्या में इस आन्दोलन को अपना समर्थन दिया। आन्दोलन को मुख्य रूप से राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पूर्व जिलाध्यक्ष संरक्षक अम्बिका दूबे, इं सुरेंद्र प्रताप, बैजनाथ तिवारी, अरुण सिंह, मनोज यादव, सुभाष,  सुनीता यादव,   जे पी यादव, रामनगीना यादव, राकेश यादव रंगनाथ यादव, कृष्णा यादव , ईश्वर यादव, उमेश कुमार, हरे राम यादव, अतुलेश राय, पवन राय, मनोज राय, कौशल…. चौबे, श्री प्रकाश तिवारी, शिव चन्द यादव, जितेंद्र प्रसाद, कौशल कुमार, प्रदीप , उपेंद्र यादव, अनिल कुमार, संत कुमार,   गोरख यादव. सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया । इस विरोध सभा की अध्यक्षता…बालेंद्र त्रिपाठी एवं .संचालन .  जे पी यादव…..ने किया । इस आन्दोलन में सहयोग के   सभी के प्रति धन्यवाद आभार महा संघ के जिलाध्यक्ष  बालेंद्र त्रिपाठी व्यक्त किया।

रिपोर्टर संवाददाता –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button