सौ रोगों की एक दवाई , हंसना सीखो मेरे भाई – नागेश्वर दास (लाफिंग बुद्धा)

सौ रोगों की एक दवाई , हंसना सीखो मेरे भाई – नागेश्वर दास (लाफिंग बुद्धा)
सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर – मरदह ब्लॉक क्षेत्र के एस.पी.एस. इंग्लिश स्कूल महेंगवा में आज दिन शनिवार को (लाफिंग बुद्धा) नागेश्वर दास ने विद्यालय परिसर में बच्चों को हंसाने का काम किया । और कहां की समाज में जिस तरीके से बच्चों एवं बच्चियों को पढ़ाई लिखाई सहित सामाजिकता की ज्ञान की जरूरत है , वैसे ही अपने जीवन में हंसने और हंसाना भी जरूरी है । जबकि यह कहा गया है कि 100 रोगों की एक दवाई, हंसना सीखो मेरे भाई । तथा इस कार्यक्रम के तहत विद्यालय में समस्त बच्चों एवं बच्चों के साथ अध्यापकों को भी हंसने की कला को सीखने का काम किया । और कहां है कि जिस तरीके से एक शरीर को भोजन की आवश्यकता पड़ती है वैसे ही अपने जीवन में शरीर को सार्थक बनाने के लिए हमेशा खुश रहने की भी जरूरत है । इस मौके पर विद्यालय के चेयरमैन डॉ. अनिल चौहान ने (लाफिंग बुद्धा) नागेश्वर दास को अंग वस्त्र सहित बुके देकर सम्मानित किया ।
रिपोर्टर संवाददाता –